ETV Bharat / state

एक अप्रैल से देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स, टोल विभाग की ओर से नई रेट लिस्ट जारी - हिसार में टोल टैक्स बढ़ा

हरियाणा में टोल टैक्स एक अप्रैल से बढ़ जाएगा. टोल टैक्स बढ़ने से वाहनों चालकों की जेब पर इसका खासा असर देखने को मिलेगा. टोल टैक्स 1 अप्रैल से लागू होगा. वहीं नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. टोल विभाग के अधिकारियों की तरफ से इसकी तैयारी भी कर ली गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 12:26 PM IST

हिसार: एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ सकता है. टोल टैक्स बढ़ जाने से राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य स्थानों पर सफर करना महंगा हो जाएगा. टोल टैक्स की संशोधित दरों को 31 मार्च को आधी रात के बाद लागू किया जाएगा. विभिन्न श्रेणी के वाहनों को पांच से 15 रुपये तक अधिक देने पड़ेंगे. कार-जीप और हल्के वाहन से गुजरते वक्त हर टोल पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे. भारी वाहनों के चालकों को 25 से 30 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे. 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोकल लोगों का मंथली पास 315 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया गया है.

मय्यड़ टोल में करीब 18 हजार वाहनों का आवागमन: टोल के मैनेजर नरेश नैन ने बताया कि रोज मय्यड़ टोल से रोज करीब 18 हजार वाहनों का आवागमन होता है. प्रयास रहता है कि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए. उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों पर 5 से लेकर 10 और बड़े वाहनों पर 25 से लेकर 30 रुपये तक टैक्स की दरें बढ़ाई गई है.

95% वाहनों पर फास्टैग का यूज: विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अग्रोहा और मय्यड़ टोल से होकर गुजरने वाले 95 प्रतिशत चालक वाहनों में फास्टैग का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके कारण दोनों टोल पर जाम की स्थिति बहुत ही कम उत्पन्न होती है. चालकों से फास्टैग का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में फिर खड़ा हो सकता है सफाई का संकट, नगर पालिका कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

वाहन का नाम:
• कार, जीप, वैन, हल्के वाहन
• हल्के व्यवसायिक वाहन, मिनी बस
• बस या ट्रक
• 3 एक्सल व्यवसायिक वाहन
• भारी निर्माण यंत्र बहु चक्के वाहन
• बड़े साइज वाहन

मय्यड़ टोल की नई दरें...

सिंगल टोल टैक्स
पहले अब
8590
120150
295310
320335
460485
560590

अग्रोहा टोल: यहां से रोजाना करीब 12 हजार वाहनों की आवाजाही होती है. अग्रोहा टोल के मैनेजर होशियार सिंह का कहना है कि उनके यहां से करीब 12 हजार वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है. यहां से हिसार के अलावा रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, यूपी और सिरसा, डबवाली आदि के लिए चालक वाहनों को लेकर जाते हैं. जीप, कार पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. पहले 90 रुपये लिये जा रहे थे, अभी भी वाहन चालकों को 90 रुपये ही देने होंगे.

वाहन चालक बोले-सुविधाएं तो मिलें: हिसार के वाहन चालकों का कहना है कि एनएचएआई के अधिकारी हर साल वाहनों को टोल टैक्स को बढ़ा देते हैं. मगर सुविधा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता. चालकों के लिए टोल पर पीने के पानी के अलावा शौचालय और प्राथमिक उपचार की सुविधा देनी चाहिए.

हिसार: एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ सकता है. टोल टैक्स बढ़ जाने से राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य स्थानों पर सफर करना महंगा हो जाएगा. टोल टैक्स की संशोधित दरों को 31 मार्च को आधी रात के बाद लागू किया जाएगा. विभिन्न श्रेणी के वाहनों को पांच से 15 रुपये तक अधिक देने पड़ेंगे. कार-जीप और हल्के वाहन से गुजरते वक्त हर टोल पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे. भारी वाहनों के चालकों को 25 से 30 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे. 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोकल लोगों का मंथली पास 315 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया गया है.

मय्यड़ टोल में करीब 18 हजार वाहनों का आवागमन: टोल के मैनेजर नरेश नैन ने बताया कि रोज मय्यड़ टोल से रोज करीब 18 हजार वाहनों का आवागमन होता है. प्रयास रहता है कि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए. उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों पर 5 से लेकर 10 और बड़े वाहनों पर 25 से लेकर 30 रुपये तक टैक्स की दरें बढ़ाई गई है.

95% वाहनों पर फास्टैग का यूज: विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अग्रोहा और मय्यड़ टोल से होकर गुजरने वाले 95 प्रतिशत चालक वाहनों में फास्टैग का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके कारण दोनों टोल पर जाम की स्थिति बहुत ही कम उत्पन्न होती है. चालकों से फास्टैग का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में फिर खड़ा हो सकता है सफाई का संकट, नगर पालिका कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

वाहन का नाम:
• कार, जीप, वैन, हल्के वाहन
• हल्के व्यवसायिक वाहन, मिनी बस
• बस या ट्रक
• 3 एक्सल व्यवसायिक वाहन
• भारी निर्माण यंत्र बहु चक्के वाहन
• बड़े साइज वाहन

मय्यड़ टोल की नई दरें...

सिंगल टोल टैक्स
पहले अब
8590
120150
295310
320335
460485
560590

अग्रोहा टोल: यहां से रोजाना करीब 12 हजार वाहनों की आवाजाही होती है. अग्रोहा टोल के मैनेजर होशियार सिंह का कहना है कि उनके यहां से करीब 12 हजार वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है. यहां से हिसार के अलावा रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, यूपी और सिरसा, डबवाली आदि के लिए चालक वाहनों को लेकर जाते हैं. जीप, कार पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. पहले 90 रुपये लिये जा रहे थे, अभी भी वाहन चालकों को 90 रुपये ही देने होंगे.

वाहन चालक बोले-सुविधाएं तो मिलें: हिसार के वाहन चालकों का कहना है कि एनएचएआई के अधिकारी हर साल वाहनों को टोल टैक्स को बढ़ा देते हैं. मगर सुविधा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता. चालकों के लिए टोल पर पीने के पानी के अलावा शौचालय और प्राथमिक उपचार की सुविधा देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.