हिसार: आदमपुर उपचुनाव (adampur by election) को लेकर हिसार जिले में राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. शुक्रवार 14 अक्टूबर नामांकन (adampur by election nomination) का आखिरी दिन है. आखिरी दिन दो बड़ी पार्टियों के नेता नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का नामांकन भरवाने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान समेत कई कांग्रेस नेता पहुंचेंगे.
वहीं इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम का नामांकन दाखिल करवाने के लिए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला भी पहुंचेंगे. आदमपुर उपचुनाव में सबसे दिलचस्प ये है कि सभी पार्टियों के प्रत्याशी दलबदलू हैं. बीजेपी, इनेलो और आमआदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मूल रूप से कांग्रेसी हैं. आप पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह कांग्रेस की टिकट पर आदमपुर चुनाव लड़ चुके हैं. कुलदीप बिश्नोई शुरुआत से ही कांग्रेस में थे.
वहीं इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार भी कांग्रेस छोड़कर आए हैं. पार्टी छोड़ने के 2 घंटे बाद ही उन्होंने इनेलो ज्वाइन की और इनेलो ने उन्हें आदमपुर उपचुनाव में उम्मीदवार बना दिया. आदमपुर उपचुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार के बीच रहने की उम्मीद है. इससे पहले भी कुलदीप बिश्नोई परिवार और हिसार की सीट पर तीन बार सांसद रहे जयप्रकाश जेपी का आमने-सामने हो चुके हैं.
दोनों के बीच 2009 में मुकाबला हो चुका है. जिसमें करीब 6000 वोटों से जयप्रकाश हार गए थे. इस बार उनके सारथी बनकर खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में उतरेंगे तो असंभव नहीं है कि इस अंतर को पार किया जा सके. तीसरे नंबर के लिए मैदान में लड़ाई आम आदमी पार्टी और इनेलो के बीच रहने की उम्मीद है. अगर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेता खुद मैदान में उतर कर मेहनत करते हैं तो पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है.