हिसार: हरियाणा के जिला हिसार में लगता है कि चोरों को कानून का कोई खौफ नहीं है. जिले में आए दिन चोरी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. ताजा मामला शुक्रवार देर रात का है. जहां आर्य नगर हिसार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बार चोरों ने गुरु दक्ष आईटीआई शिक्षण संस्थान को अपना निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें: हिसार में कच्छा बनियान गिरोह ने तीन घरों में लगाई सेंध, लाखों की ज्वेलरी समेत लाइसेंसी बंदूक और 40 कारतूस चुराए
आपको बता दें कि चोरों ने वीरवार और शुक्रवार देर रात में ही संस्थान के अंदर से लाखों के सामान चोरी कर लिये. चोरों ने एक ही संस्थान को अपना निशाना बनाया और एसी, सोलर पैनल और इनवर्टर बैटरी चोरी करके फरार हो गये. इस मामले की शिकायत संस्थान के प्रिंसिपल गुलाब सिंह ने आजाद नगर थाने में पुलिस को दी है.
गुलाब सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे संस्थान खुलता है. सबसे पहले संस्थान की सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी आते हैं. शनिवार की सुबह जब महिला सफाई कर्मचारी पहुंची तो देखा की प्रैक्टिस रूम के ताले टूटे हुए हैं और लाइट जली हुई है. अंदर जाकर देखा तो प्रेक्टिस करने के लिए मंगवाई गई सारी मोटर अपनी जगह से गायब थी. बाहर की तरफ लगभग 7 से 8 लोगों के पैरो के निशान भी मिट्टी में छपे मिले हैं. मामले पर आजाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 80 लाख की चोरी करके सीवर में रह रहा था चोर, एक महीने बाद ऐसे लगा पुलिस के हाथ