ETV Bharat / state

हरियाणा के इस अस्पताल में बनी कोरोना चेन, नर्स और छात्रों समेत 10 कोरोना पॉजिटिव

हिसार में तेजी से कोरोना फैल रहा है. सिविल अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल से 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

corona virus hisar civil hospital
हिसार सिविल अस्पताल में बनी कोरोना चेन
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:43 PM IST

हिसार: पूरे हरियाणा में तेजी से कोरोना फैल रहा है. हिसार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हिसार सिविल अस्पताल के ग‌र्ल्स हॉस्टल में भी अब कोरोना की चेन बन गई है. यहां शुक्रवार को नर्स और छात्राओं समेत 10 संक्रमित मिली हैं.

इनके अलावा जिले के कई हिस्सों में चार से पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें बास अकबरपुर, गांव धिगताना, सेक्टर 14, सातरोड खुर्द, सेक्टर 16-17, सेक्टर 9-11 में अधिकतर मामले सामने आए हैं. जिले में शुक्रवार को 372 मामलों के साथ कुल मामले 19605 हो गए हैं, जबकि कोरोना से 17521 स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.37 है. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 1737 हो गए हैं.

ये भी पढ़िए: पंजाब एंड हरियाणा HC के चीफ जस्टिस कोरोना पॉजिटिव, सभी फिजिकल हियरिंग पर रोक

जिले में शुक्रवार को मिले 372 केसों में से 102 केस अनट्रेस मिले हैं. विभाग की तरफ से कोरोना मरीजों को फोन किए गए तो अधिकतर के नंबर नहीं मिले और कई के पते ही गलत मिले हैं. जिसकी वजह से अभी तक इन मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है.

हिसार: पूरे हरियाणा में तेजी से कोरोना फैल रहा है. हिसार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हिसार सिविल अस्पताल के ग‌र्ल्स हॉस्टल में भी अब कोरोना की चेन बन गई है. यहां शुक्रवार को नर्स और छात्राओं समेत 10 संक्रमित मिली हैं.

इनके अलावा जिले के कई हिस्सों में चार से पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें बास अकबरपुर, गांव धिगताना, सेक्टर 14, सातरोड खुर्द, सेक्टर 16-17, सेक्टर 9-11 में अधिकतर मामले सामने आए हैं. जिले में शुक्रवार को 372 मामलों के साथ कुल मामले 19605 हो गए हैं, जबकि कोरोना से 17521 स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.37 है. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 1737 हो गए हैं.

ये भी पढ़िए: पंजाब एंड हरियाणा HC के चीफ जस्टिस कोरोना पॉजिटिव, सभी फिजिकल हियरिंग पर रोक

जिले में शुक्रवार को मिले 372 केसों में से 102 केस अनट्रेस मिले हैं. विभाग की तरफ से कोरोना मरीजों को फोन किए गए तो अधिकतर के नंबर नहीं मिले और कई के पते ही गलत मिले हैं. जिसकी वजह से अभी तक इन मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.