हिसार: हरियाणा में मौसम को लेकर बदलाव की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बनने जा रहे चक्रवाती तूफान के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में एक बार फिर से 18 मई रात्रि से मौसम में बदलाव संभावित है.
बता दें कि 13 मई को एचएयू हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने अरब सागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और आने वाले दिनों में साइक्लोन बनने की संभावना जताई थी. उसी के अनुसार आज डिप्रेशन ने साइक्लोन का रूप धारण कर लिया है. इस चक्रवात का नाम म्यांमार ने तौकते रखा है.
18 मई के बाद बारिश की संभावना
इस साइक्लोन के अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना बनी हुई है. वर्तमान परिस्थिति के अनुसार गुजरात के तटों के आसपास 17 मई रात या 18 मई तक पहुंचने की संभावना है. इससे नमी वाली हवाएं अरब सागर से गुजरात, राजस्थान होते हुए हरियाणा राज्य की तरफ 18 मई रात तक आने की प्रबल संभावना बन रही है. एक और पश्चिमी विक्षोभ 18 मई तक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं चली धूल भरी आंधी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार इन दोनों वेदर सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन की नमी वाली हवाएं आपस में मिलने से हरियाणा में 18 मई रात में मौसम में बदलाव संभावित है. डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य के विशेषकर उत्तर और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों के ज्यादातर स्थानों पर 19 मई से 21 मई के बीच तेज हवाएं और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित है. राज्य में 21 मई के बाद ही मौसम खुश्क होने की संभावना है.