हिसार: क्लीन हिसार, ग्रीन हिसार का सपना साकार करने के लिए नगर निगम की ओर से शहर में स्वच्छता का महाअभियान चलाया. इस महाअभियान के तहत नगर निगम हिसार ने शहर के सभी 20 वार्डों में सफाई अभियान चलाया.
हिसार नगर निमग ने चलाया स्वच्छता महाअभियान
महाअभियान के तहत सभी वार्डों में ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी की मदद से साफई की गई. इसके अलावा महाअभियान नें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नगर निगम के सुपरिटेंडिंग इंजिनियर रामजीलाल ने बताया की नगर निगम ने 30 जेसीबी और 70 से 80 ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से शहर में पड़े मलबे और कचरे को साफ किया.
मुहीम में स्थानीय लोगों को मिला साथ
इस मुहीम में स्थानीय लोगों के अलावा कई एनजीओ और संस्थाओं का साथ भी निगम को साथ मिला. जिस वजह से नगर निगम का कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं हुआ.
गंदगी करने वालों पर होगी कार्रवाई
रामजीलाल ने बताया कि इस बात पर भी खास ध्यान दिया गया है कि महाअभियान के बाद शहर में दोबारा से गंदगी ना फैले. इसके लिए कचरा डालने के लिए स्थानों को निर्धारित किया गया है. साथ ही पार्षदों को भी अपने-अपने वार्ड साफ रखने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी नगर निगम एक्शन लेने के बारे में सोच रहा है.
ये भी पढ़िए:रोहतक में बोले खेल मंत्री- विज साहब से पूछकर तैयार करेंगे खेल नीति
‘क्लीन और ग्रीन हिसार का सपना होगा साकार’
हिसार नगर निगम के मुताबिक 2020 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में भी हिसार को इसका लाभ मिलेगा. वहीं क्लीन हिसार, ग्रीन हिसार का सपना भी साकार होगा.