हिसार/ फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के रण में गुरुवार को प्रदेश के विपक्षी दलों पर ढाई किलो का हाथ पड़ा. नारनौंद में बॉलीवुड स्टार और सांसद सनी देओल ने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के लिए चुनावी रैली. इस दौरान सनी देओल की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए.
नारनौंद में सनी देओल ने की जनसभा
सनी देओल ने फिल्मी अंदाज में कैप्टन अभिम्नयु के लिए प्रचार किया. इस दौरान सनी देओल ने तारीख पर तारीख और हिंदुस्तान जिंदाबाद डायलॉग भी बोला. अपने संबोधन में सनी देओल ने कहा कि 'आज मैं आप सभी को तारीख याद दिलाने आया हूं... तारीख पर तारीख... तारीख पर तारीख, लेकिन 21 तारीख, इस दिन आप सभी को बीजेपी के लिए वोट जरूर करना है.' सनी देओल ने कहा कि ये ढाई किलो के हाथ आज मैं आपके सामने जोड़ने आया हूं. आप लोग जितना प्यार मुझसे करते हैं, उतना ही प्यार मेरे छोटे भाई कैप्टन अभिमन्यु को भी करना.
ये भी पढ़िए: भूपेंद्र हुड्डा ने अशोक तंवर के जेजेपी को समर्थन देने पर साधी चुप्पी, बोले- पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार
टोहाना में सनी देओल का रोड शो
सनी देओल फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के पक्ष में रोड शो किया. 5 किलोमीटर लंबे रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. कई बार भीड़ बेकाबू हो गई और इसे नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए.
ये भी पढ़िए: बीजेपी पर बोले सुरजेवाला: '75 पार का दावा करने वाले 45 का आंकड़ा भी छू नहीं पाएंगे'