हिसार: शुक्रवार को हिसार के बालसमंद गांव की अनाज मंडी में हुए चप्पल थप्पड़ कांड अभी थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को सुल्तान सिंह के परिजनों ने जिला सचिवालय के गेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले अनेक यूनियनों ने भी इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग
धरने पर सर्व कर्मचारी संघ के नेता, कर्मचारी और पदाधिकारियों के साथ-साथ मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान की बहन मुकेश, बेटी अंजली और पत्नी कौशल्या के साथ अन्य महिलाएं भी मौजूद रही. इस दौरान सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग की गई. वहीं इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए तानाशाही होने के आरोप लगाए.
सुल्तान सिंह की पत्नी का महिला आयोग पर आरोप
इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान की पत्नी ने कहा कि महिला आयोग केवल सोनाली फोगाट की बात सुन रही है. क्या वह सचिव की पत्नी होने के साथ-साथ एक महिला नहीं है तो महिला आयोग उसकी बात क्यों नहीं सुन रही. उन्होंने महिला आयोग के सामने अपनी बात रखनी चाहिए, लेकिन महिला आयोग ने उनसे मुलाकात नहीं की. इसके साथ साथ सचिन सुल्तान की बेटी अंजलि ने न्याय देने की मांग की है. वहीं हिसार के तहसीलदार ललित कुमार ने उनका ज्ञापन लिया और उन्हें निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
सीएम भी दे चुके हैं सही जांच का आश्वासन
सीएम ने इस मामले में कहा कि पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों की जांच की जा रही है और पुलिस रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा और निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी.
ये भी पढे़ं- मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा