हिसार: जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान सुभाष बराला ने भाजपा पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र किया साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी गंभीर सवाल उठाए. बराला ने कहा कि भाजपा पार्टी विकास और देश सुरक्षा के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी देश के टुकड़े करने की और गरीबों को लूटने की बात कर रही है.
सुभाष बराला ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के सवाल पर कहा कि 6 अप्रैल को विक्रमी संवत का नया साल शुरू हो रहा है. इस साल के पहले सप्ताह में हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.
इसके अलावा पत्रकारों द्वारा हिसार में स्वयं बराला के चुनाव लड़े जाने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि सब मीडिया की चर्चाएं हैं. पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है.
विपक्षी दलों के गठबंधन के सवाल का जवाब देते हुए सुभाष बराला ने कहा कि अकेले किसी भी दल में भाजपा का मुकाबला करने की ताकत नहीं है. इसलिए सभी विपक्षी दल इकट्ठे होकर मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं.