हिसार: गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिसार के राजकीय महाविद्यालय में 20% सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने सरकार से मांग की है कि राज्य के कालेजों में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए 20% सीटें बढ़ाई जाए.
एबीवीपी के नगर मंत्री विनय भारद्वाज का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के विधार्थी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महनत कर रहे है और वो छात्रों अच्छे अंकों से परीक्षाओं में पास भी हो रहे है लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के कॉलेजों में वो दाखिला नहीं ले पा रहे हैं. इसी बात को लेकर एबीवीपी की तरफ से आज राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल को गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: किसान आंदोलन में कूदे छात्र संगठन
विनय भारद्वाज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों अपने सपनों को पूरा करने के लिए परी महनत करते है लेकिन कॉलेजों में एडमिशन ना मिलने की वजह से उनके सपने अधूरे रह जाते है. इसलिए हम चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए 20% सीटें बढ़ाई जाए. विनय भारद्वाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो उनका संगठन बड़ा आंदोलन करेगा.