ETV Bharat / state

चोरों का आतंक, दुकानों का ताला तोड़ लाखों की लूट - hisar news

हांसी में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.

दुकानों का ताला तोड़ लाखों की लूट
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 12:08 AM IST

हिसार: हांसी में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हांसी पुलिस चोरों को पकड़ने मे नाकाम साबित हुई है. वहीं बेखौफ चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

बीती रात चोरों ने आंबेडकर चौक के नजदीक ऑटो मार्केट में दो दुकानों हरीश टायर हॉउस और खन्ना इंजीनियरिंग वर्क्स को अपना निशाना बनाया. चोरों ने 30 हजार रुपये नकद और लाखों रूपये के टायरों पर हाथ साफ किया.

दुकानों का ताला तोड़ लाखों की लूट

दुकानदार हरीश ने बताया रोज की तरह कल भी रात को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. सुबह आस-पास के लोगों ने उनकी दुकानों के ताले टूटे देखे तो उन्होंने सुचना दी तो देखा की चोरों ने लगभग आठ लाख रुपये के टायर ले गए हैं. वहीं दूसरी दुकान से गल्ले में रखी 30 हजार रुपये भी उठा ले गए.

फिलहाल दुकानदारों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दे दी है. सर्व व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अगर जल्द चोरों को पकड़ा न हुई तो सर्व व्यापार मंडल कोई ठोस कदम उठायेगें.

हिसार: हांसी में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हांसी पुलिस चोरों को पकड़ने मे नाकाम साबित हुई है. वहीं बेखौफ चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

बीती रात चोरों ने आंबेडकर चौक के नजदीक ऑटो मार्केट में दो दुकानों हरीश टायर हॉउस और खन्ना इंजीनियरिंग वर्क्स को अपना निशाना बनाया. चोरों ने 30 हजार रुपये नकद और लाखों रूपये के टायरों पर हाथ साफ किया.

दुकानों का ताला तोड़ लाखों की लूट

दुकानदार हरीश ने बताया रोज की तरह कल भी रात को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. सुबह आस-पास के लोगों ने उनकी दुकानों के ताले टूटे देखे तो उन्होंने सुचना दी तो देखा की चोरों ने लगभग आठ लाख रुपये के टायर ले गए हैं. वहीं दूसरी दुकान से गल्ले में रखी 30 हजार रुपये भी उठा ले गए.

फिलहाल दुकानदारों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दे दी है. सर्व व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अगर जल्द चोरों को पकड़ा न हुई तो सर्व व्यापार मंडल कोई ठोस कदम उठायेगें.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Sun 24 Feb, 2019, 20:33
Subject: HANSI NEWS
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>









एंकर - हिसार  हांसी  में पिछले कई दिनों से चोरो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है  लेकिन हांसी पुलिस चोरो को पकडने मे नाकाम साबित हुई है वही चोर बेखौफ चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे है गत रात चोरो ने आंबेडकर चौक के नजदीक ऑटो मार्किटमें दो दुकानों   हरीश टायर हॉउस व् खन्ना इंजीनरिंग वर्क्स को अपना निशाना बनाया चोरो ने 30 हजार रुपये नकद व् लाखो  रूपये के टायरों पर  हाथ साफ किया  चोरो ने दुकानों के ताले तोड़ गले में राखी 30 हजार रुपये की नकदी  चोरी  फरार हो गए सुबह सर्व व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं ने मोके पर पहुंच बढ़ती चोरी की घटनाओ पर पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट किया इस घटना पर पुलिस  वही दुकानदार हरीश ने  बताया रोज की तरह कल भी रात को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे सुबह आस पास के लोगो ने उनकी दुकानों के ताले टूटे देखे तो उन्होंने सुचना दी तो देखा की चोरो ने लगभग आठ लाख रुपये के टायर ले गए है वही दूसरी दुकान से ग़ल्ले में राखी 30 हजार रुपये भी उठा ले गए फिलाल दुकानदारों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दे दी है सर्व वयापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की अगर जल्द चोरो को पकड़ा न हुई तो सर्व वयापार मंडल कोई ठोस कदम उठायेगे। 
बाईट -राजीव शर्मा ,प्रधान 
,हरीश ,विजय दुकानदार 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.