ETV Bharat / state

हिसार: राज्य मंत्री अनूप धानक ने बिठमड़ा और राजली गांव का किया दौरा - हिसार हिंदी न्यूज

हिसार के गांव बिठमड़ा और राजली में बरसात की वजह से काफी पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की समस्या को देखते हुए राज्य मंत्री अनूप धानक गांवों का दौरा किया और लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

state minister anoop dhanak visits rainy water flooded village bithmada and rajali
हिसार राज्य मंत्री अनूप धानक दौरा
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:19 PM IST

हिसार: पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने गांव बिठमड़ा और राजली में फसलों और रिहायशी क्षेत्रों में घुसे बरसाती पानी की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने पानी की निकासी के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

राज्यमंत्री अनूप धानक पहले गांव बिठमड़ा पहुंचे और यहां खेतों और गांव की गलियों में घुसे पानी का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले हुई भारी बरसात के कारण आसपास का पानी भी इस इलाके में इकट्ठा हो गया है. गांव की दो से ढ़ाई हजार एकड़ फसल पानी भरने से खराब हो गई है. प्रशासन की ओर से पानी निकासी को लेकर दो पंप लगाए गए हैं, लेकिन ये काफी नहीं हैं.

इस पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने सिंचाई विभाग के अधिकारिओं को तुरंत अतिरिक्त पंप लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्दी पानी निकलवाने के लिए ट्रैक्टर से चलने वाले बर्मे और पंप लगवाएं जाएं. साथ ही किसी निजी कंपनी को इस काम में लगाया जाए, जिससे कि जल्द से जल्द लोगों को इस पानी ने छुटकारा मिले. उन्होंने कहा कि किसानों की खेती और गांव में किसी प्रकार का नुकसान ना होने दिया जाए.

state minister anoop dhanak visits rainy water flooded village bithmada and rajali
गांव बिठमड़ा और राजली के दौरे पर राज्य मंत्री अनूप धानक

राज्य मंत्री ने कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेतों में पानी भरने से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नरमा आदि जिन फसलों में नुकसान हुआ है. उसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए. उन्होंने किसानों को बताया कि अब सरकार ने फसल बीमा को स्वैच्छिक कर दिया है. यदि किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहते तो वे इसकी लिखित सूचना बैंक को दें. जो किसान बीमा नहीं करवाते, उनकी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई नियमानुसार सरकार की ओर से की जाएगी.

ये भी पढे़ं:-गोहाना: बिजली मंत्री ने बरोदा के 5 गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं

वहीं गांव राजली के लोगों ने राज्य मंत्री के सामने ड्रेन बनवाने और फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग की. जिस पर राज्य मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस दौरान बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर के एक्सईएन मनोज ओला, कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट, जेजेपी के हलका अध्यक्ष कैप्टन छज्जूराम, नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन और एसडीओ सुनील सैनी भी मौजूद रहे.

हिसार: पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने गांव बिठमड़ा और राजली में फसलों और रिहायशी क्षेत्रों में घुसे बरसाती पानी की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने पानी की निकासी के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

राज्यमंत्री अनूप धानक पहले गांव बिठमड़ा पहुंचे और यहां खेतों और गांव की गलियों में घुसे पानी का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले हुई भारी बरसात के कारण आसपास का पानी भी इस इलाके में इकट्ठा हो गया है. गांव की दो से ढ़ाई हजार एकड़ फसल पानी भरने से खराब हो गई है. प्रशासन की ओर से पानी निकासी को लेकर दो पंप लगाए गए हैं, लेकिन ये काफी नहीं हैं.

इस पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने सिंचाई विभाग के अधिकारिओं को तुरंत अतिरिक्त पंप लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्दी पानी निकलवाने के लिए ट्रैक्टर से चलने वाले बर्मे और पंप लगवाएं जाएं. साथ ही किसी निजी कंपनी को इस काम में लगाया जाए, जिससे कि जल्द से जल्द लोगों को इस पानी ने छुटकारा मिले. उन्होंने कहा कि किसानों की खेती और गांव में किसी प्रकार का नुकसान ना होने दिया जाए.

state minister anoop dhanak visits rainy water flooded village bithmada and rajali
गांव बिठमड़ा और राजली के दौरे पर राज्य मंत्री अनूप धानक

राज्य मंत्री ने कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेतों में पानी भरने से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नरमा आदि जिन फसलों में नुकसान हुआ है. उसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए. उन्होंने किसानों को बताया कि अब सरकार ने फसल बीमा को स्वैच्छिक कर दिया है. यदि किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहते तो वे इसकी लिखित सूचना बैंक को दें. जो किसान बीमा नहीं करवाते, उनकी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई नियमानुसार सरकार की ओर से की जाएगी.

ये भी पढे़ं:-गोहाना: बिजली मंत्री ने बरोदा के 5 गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं

वहीं गांव राजली के लोगों ने राज्य मंत्री के सामने ड्रेन बनवाने और फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग की. जिस पर राज्य मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस दौरान बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर के एक्सईएन मनोज ओला, कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट, जेजेपी के हलका अध्यक्ष कैप्टन छज्जूराम, नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन और एसडीओ सुनील सैनी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.