हिसार: आदमपुर विधानसभा के कई गांवों में बारिश की वजह से नरमा यानी कपास और मूंग की सफल खराब हो गई थी. जिसके बाद किसानों ने सरकार से खराब फसल के मुआवजे की अपील की थी. किसानों की इसी मांग को लेकर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मुलाकात की.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में आदमपुर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार रही सोनाली फोगाट ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मिलकर किसानों को मुआवजा देने की सिफारिश की. जिसके बाद ओपी धनखड़ ने खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाने का आश्वासन दिया.
'खराब फसल की होगी विशेष गिरदावरी'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बीजेपी किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हर हाल में करेगी. उन्होंने बताया कि बारिश से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी. किसानों को इसको लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले भी किसानों को सबसे अधिक मुआवजा देने का काम किया है. बीजेपी को किसानों के हितों की चिंता है.
इस दौरान बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को लेकर लाए गए तीन अध्यादेश किसानों के हित में हैं. इनसे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनको उनकी फसल के मनचाहे दाम मिलेंगे. इन अध्यादेशों के बाद किसान अपनी फसल को देश के किसी भी हिस्से में बेचने को स्वतंत्रत होंगे.
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज में घायल हुए किसान से मिले बलराज कुंडू, बोले- लहू की हर बूंद का हिसाब होगा
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर किसानों को इन अध्यादेशों को लेकर किसी प्रकार की आशंका है तो उनको अपना प्रतिनिधिमंडल सरकार से बातचीत के माध्यम से अपनी शंका का निवारण करना चाहिए. किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के माध्यम से ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों को विपक्षी दलों के बहकावे में आने से बचना चाहिए. सोनाली फोगाट ने कहा कि बीजेपी किसानों की सबसे हितैषी पार्टी है.