ETV Bharat / state

हिसार: बीजेपी जिला अध्यक्ष के समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 1:41 PM IST

हिसार में बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र के पद समारोह ग्रहण में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जिला अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि इस संबंध में कार्यकर्ताओं को समझाया जाएगा.

social-distancing-norms-violated-in ceremony of newly appointed hisar bjp President
social-distancing-norms-violated-in ceremony of newly appointed hisar bjp President

हिसार: बीजेपी ने हरियाणा के सभी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इस बीच हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने पद ग्रहण किया. नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र के पद ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की मौजूदगी में कोरोना से बचाव के नियमों को बिल्कुल दरकिनार कर दिया गया.

पद ग्रहण समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

हरियाणा में कोरोना के चलते विधायक, मंत्री से लेकर सीएम तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी जिला अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया. खुद नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भी हाल ही में कोरोना महामारी से ठीक होकर हिसार लौटे हैं. फिर भी उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.

बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें वीडियो

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने दी सफाई

जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में दो सौ के करीब उनके समर्थक मौजूद थे. सब एक दूसरे से सटे खड़े रहे. इस संबंध में पूछने पर कैप्टन भूपेन्द्र ने सफाई देते हुए कहा कि इस संबंध में कार्यकर्ताओं को समझाया गया था. आगे भी मीटिंग लेकर नए दिशा निर्देश दिये जाएंगे.

आगे उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद संभालने के बाद उनका लक्ष्य संगठन को आगे बढ़ाना और मजबूत करना होगा. जिन हल्कों में भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई है वहां और अधिक काम किया जाएगा. उनकी मुख्य प्राथमिकता हिसार की सातों विधानसभा सीट और विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले नगर निकाय चुनावों को जीतने की दिशा में काम करनी होगी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

उन्होंने ये भी कहा कि किसी पार्टी सदस्य या नेता की कोई शिकायत है तो उसे दूर किया जाएगा. कोरोना से जंग जीतकर हिसार आकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का पद संभालने वाले कैप्टन ने माना कि कमियां तो हर पार्टी में होती हैं. वो उन्हीं कमियों को दूर करके संगठन मजबूत करने का काम करेंगे.

हिसार: बीजेपी ने हरियाणा के सभी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इस बीच हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने पद ग्रहण किया. नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र के पद ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की मौजूदगी में कोरोना से बचाव के नियमों को बिल्कुल दरकिनार कर दिया गया.

पद ग्रहण समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

हरियाणा में कोरोना के चलते विधायक, मंत्री से लेकर सीएम तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी जिला अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया. खुद नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भी हाल ही में कोरोना महामारी से ठीक होकर हिसार लौटे हैं. फिर भी उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.

बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें वीडियो

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने दी सफाई

जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में दो सौ के करीब उनके समर्थक मौजूद थे. सब एक दूसरे से सटे खड़े रहे. इस संबंध में पूछने पर कैप्टन भूपेन्द्र ने सफाई देते हुए कहा कि इस संबंध में कार्यकर्ताओं को समझाया गया था. आगे भी मीटिंग लेकर नए दिशा निर्देश दिये जाएंगे.

आगे उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद संभालने के बाद उनका लक्ष्य संगठन को आगे बढ़ाना और मजबूत करना होगा. जिन हल्कों में भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई है वहां और अधिक काम किया जाएगा. उनकी मुख्य प्राथमिकता हिसार की सातों विधानसभा सीट और विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले नगर निकाय चुनावों को जीतने की दिशा में काम करनी होगी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

उन्होंने ये भी कहा कि किसी पार्टी सदस्य या नेता की कोई शिकायत है तो उसे दूर किया जाएगा. कोरोना से जंग जीतकर हिसार आकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का पद संभालने वाले कैप्टन ने माना कि कमियां तो हर पार्टी में होती हैं. वो उन्हीं कमियों को दूर करके संगठन मजबूत करने का काम करेंगे.

Last Updated : Aug 30, 2020, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.