हिसार: किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए प्रशासन ने जिला में धारा-144 लागू करने के आदेश दे दिए हैं. उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी में किसानों से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
इसके तहत जिले में चार या पांच व्यक्तियों से ज्यादा एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते. ये आदेश पुलिस और सरकारी सेवाओं में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के लिए हरियाणा से रोडवेज बस सेवा बंद