हिसारः जिले में हरियाणा पावर कॉरपोरेशन के शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. बता दें इनकी हड़ताल को शुक्रवार को 51 दिन हो चुके हैं. इस दजौरान हड़तालियों ने निगम और पुलिस प्रशासन पर दूरभावना के तहत एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास के एंप्लोई यूनियन का रोष स्वरूप धरना व कर्मिक भूख हड़ताल 51वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. कर्मचारी नेताओ का कहना है कि निगम व पुलिस प्रशासन एससी, बीसी यूनियन के कर्मचारियों का शोषण कर रही है और जातीय दुर्भावना के तहत एक तरफा कार्रवाई की जा रही है.