ETV Bharat / state

51वें दिन भी जारी एससी और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल, कर्मचारी नेताओं ने लगाए अनदेखी के आरोप - शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब

जिले में हरियाणा पावर कॉरपोरेशन के शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. बता दें इनकी हड़ताल को शुक्रवार को 51 दिन हो चुके हैं.

कर्मचारी नेता
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 3:45 AM IST

Updated : Mar 9, 2019, 5:07 AM IST

हिसारः जिले में हरियाणा पावर कॉरपोरेशन के शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. बता दें इनकी हड़ताल को शुक्रवार को 51 दिन हो चुके हैं. इस दजौरान हड़तालियों ने निगम और पुलिस प्रशासन पर दूरभावना के तहत एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

कर्मचारियों का प्रदर्शन

शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास के एंप्लोई यूनियन का रोष स्वरूप धरना व कर्मिक भूख हड़ताल 51वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. कर्मचारी नेताओ का कहना है कि निगम व पुलिस प्रशासन एससी, बीसी यूनियन के कर्मचारियों का शोषण कर रही है और जातीय दुर्भावना के तहत एक तरफा कार्रवाई की जा रही है.

हिसारः जिले में हरियाणा पावर कॉरपोरेशन के शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. बता दें इनकी हड़ताल को शुक्रवार को 51 दिन हो चुके हैं. इस दजौरान हड़तालियों ने निगम और पुलिस प्रशासन पर दूरभावना के तहत एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

कर्मचारियों का प्रदर्शन

शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास के एंप्लोई यूनियन का रोष स्वरूप धरना व कर्मिक भूख हड़ताल 51वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. कर्मचारी नेताओ का कहना है कि निगम व पुलिस प्रशासन एससी, बीसी यूनियन के कर्मचारियों का शोषण कर रही है और जातीय दुर्भावना के तहत एक तरफा कार्रवाई की जा रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Fri 8 Mar, 2019, 20:17
Subject: Hisar news
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>






स्लग हरियाणा पावर कारपोरेशन की हरियाणा पावर कारपोरेशन की schedule cast trieb & backword class की हड़ताल आज 51 वे दिन भी जारी दूरभावना के तहत एकतरफा कार्रवाई करने का निगम और पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप |

एंकर हरियाणा पावर कारपोरेशन की हरियाणा पावर कारपोरेशन की schedule cast trieb & backword class एंप्लोई यूनियन का रोष स्वरूप धरना व कर्मिक भूख हड़ताल आज 51वे दिन में प्रवेश कर गई कर्मचारियों नेताओ का कहना है कि निगम व पुलिस प्रशासन sc, bc यूनियन के कर्मचारियों का शोषण कर रही है तथा जातीय दुर्भावना तहत एक तरफा कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर sc, bc यूनियन के कर्मचारियों में भारी रोष है।

bite 1 - randhir singh, deputy General secretary, haryana bc, sc Union

bite 2. chandr prkash verma, secretary

bite 3. rajkumar, circle secretary operation hisar

bite 4 satish bhadana, Union secretary jind
Last Updated : Mar 9, 2019, 5:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.