हिसार: गेहूं खरीद के पहले दिन से ही आढ़ती एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी. आढ़तियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. इस हड़ताल के दौरान सरकार ने एक नया विकल्प निकाला है और सरपंचों को गेंहू खरीदने के लिए जिम्मेदारी दी गई है.
उकलाना के किसान विश्राम गृह में बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में उकलाना खंड के सभी सरपंचों की एक मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सरपंचों द्वारा गेहूं खरीदने को लेकर विचार किया गया. इसके लिए सरपंचों को कमीशन भी दिया जाएगा. सरपंच जल्द ही गेंहू खरीद का काम शुरू करेंगे. इस बारे में बरवाला के एसडीएम राजेश ने बताया कि...
आढ़तियों की हड़ताल चल रही है जिसको देखते हुए सरकार के आदेशा पर सरपंचों को अस्थाई लाइसेंस दिए जाएंगे. जिसके तहत सरपंच गेहूं की खरीद कर सकते हैं. सभी सरपंच गेहूं की खरीद के लिए अपनी अनुमति दे चुके हैं. कोशिश रहेगी कि गुरुवार से ही गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाए. किसानों की गेहूं की खरीद के लिए कोई लिमिट नहीं है. किसान जितना गेहूं लेकर आएंगे, खरीदा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
अब देखने वाली बात ये है कि आढ़तियों की हड़ताल के बीच में सरपंचों की ओर से करवाई जाने वाली खरीद को लेकर सरकार का ये कदम कितना सार्थक साबित होता है? किसान आढ़तियों को छोड़कर क्या सरपंचों के मार्फत अपनी फसल बेचने को तैयार हो जाएंगे?