चंडीगढ़: नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता के साथ आज चंडीगढ़ में सफाई कर्मचारियों के साथ हुई बैठक सफल रही. इस बैठक में सरकार और सफाई कर्मचारियों के बीच सहमति बन गई. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मचारी सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं. परिवार में मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं हो सकते. 6 नवंबर को आचार संहिता समाप्त होगी. उसके बाद जिन मुद्दों पर सहमति बनी है उन्हें पब्लिक कर दिया जाएगा.
कमल गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो चुकी है. जो मतभेद थे वो भी खत्म हो गये हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज अच्छे वातावरण में बैठक हुई जो की सफल रही. कल से सभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे.
कर्मचारियों की मांग है (Safai Karamcharis Demands in Haryana) कि सफाई कर्मचारियों, सीवर मैन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठेके के बजाय नियमित रूप से भर्ती किया जाए. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. दमकल विभाग के कर्मचारियों को फायर ऑपरेटर के पदों पर मर्ज किया जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए और 212 कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम से बाहर किया जाए और भत्ते दिए जाएं. इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.