हिसार: नेशनल हाइवे -9 पर गढ़ी गांव के पास एक कार का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी पलटी खाकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं चालक समेत चार लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका ईलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार सिद्वार्थ अपनी तीन बहनों के साथ हिसार से दिल्ली जा रहा था. गाड़ी का ड्राईवर पीछे की सीट पर बैठा हुआ था. जैसे ही गांव गढ़ी के पास पहुंचे तो गाड़ी चला रहे सिद्वार्थ की आंख लग गई. आंख लगने से कार का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी रोड से नीचे ऊतर गई और पेड़ से टकरा गई.