हिसार: हिसार में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. शनिवार को अकैले हिसार जिले से 423 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हिसार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केस भी दो हजार के पार हो गए हैं.
बता दें कि हिसार में शनिवार काे मिले 423 मामलों के साथ कुल मामले 20028 हो चुके हैं, जबकि शनिवार को 118 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. अभीतक हिसार जिले में 17639 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अबतक 350 लोगों की मौत भी हुई है.
एक्टिव केस 2040 हुए
इसके अलावा रिकवरी रेट में 1.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि चिंता का विषय है. शुक्रवार को कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.37 फीसदी था. वहीं, शनिवार को ये घटकर 88.07 फीसदी हो गया. अब एक्टिव केस बढ़कर 2040 हो गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस अस्पताल में बनी कोरोना चेन, नर्स और छात्रों समेत 10 कोरोना पॉजिटिव
इतने लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी
अभी 1504 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. लोगों की बढ़ती लापरवाही के कारण कोरोना जिले में लगातार पैर पसार रहा है. नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं