ETV Bharat / state

HAU में नजर आएगा छोटा भारत, राष्ट्रीय एकता शिविर में जुटेंगे देश के सभी राज्यों के बच्चे

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार (HAU) में 16 दिसंबर से राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस सात दिवसीय शिविर में देश के सभी राज्यों के बच्चे जुटेंगे.

hisar HAU
hisar HAU
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 5:47 PM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार (CCS Hisar Agricultural University) में आगामी 16 दिसंबर से अनेकता में एकता के दर्शन होंगे. ये नजारा विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर (rashtriya ekta shivir hisar) के दौरान देखने को मिलेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर का विधिवत उद्घाटन कृषि महाविद्यालय के सभागार में 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. जिसमें बीजेपी विधायक डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि होंगे.

उन्होंने बताया कि इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे और साथ ही 15 कार्यक्रम अधिकारी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम की विशेषता को लेकर विश्विद्यालय प्रशासन ने बताया कि स्वयंसेवक अपने-अपने राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा, खेलों व अन्य गतिविधियों के माध्यम से वहां की कला व संस्कृति के दर्शन कराएंगे. इस शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की खेल नीति में हो रहा बड़ा बदलाव, खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व स्वयंसेवकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. साथ ही सात दिनों का अलग-अलग शेड्यूल निर्धारित किया गया है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद गतिविधियों, वाद-विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार (CCS Hisar Agricultural University) में आगामी 16 दिसंबर से अनेकता में एकता के दर्शन होंगे. ये नजारा विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर (rashtriya ekta shivir hisar) के दौरान देखने को मिलेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर का विधिवत उद्घाटन कृषि महाविद्यालय के सभागार में 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. जिसमें बीजेपी विधायक डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि होंगे.

उन्होंने बताया कि इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे और साथ ही 15 कार्यक्रम अधिकारी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम की विशेषता को लेकर विश्विद्यालय प्रशासन ने बताया कि स्वयंसेवक अपने-अपने राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा, खेलों व अन्य गतिविधियों के माध्यम से वहां की कला व संस्कृति के दर्शन कराएंगे. इस शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की खेल नीति में हो रहा बड़ा बदलाव, खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व स्वयंसेवकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. साथ ही सात दिनों का अलग-अलग शेड्यूल निर्धारित किया गया है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद गतिविधियों, वाद-विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.