हिसार: टोहाना में मेडिकल संचालक अमित जैन से गोल्डी बराड़ के नाम पर पाकिस्तान के नंबर से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगने वालों को एसटीएफ हिसार ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 साल के इमरान और 35 साल के पप्पू को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार (fatehabad police arrested two accused) किया है. इस मामले में तीसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसटीएफ अभी दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.
पुलिस के मुताबिक मुंबई के खाते में फिरौती का पैसा लेने बाद आरोपी मुंबई से हवाई जहाज से बिहार पहुंच गए. आरोपियों को ट्रेस करती हुई एसटीएफ मुंबई से बिहार पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने व्यापारी अमित जैन से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर फिरौती (ransom from tohana businessman) मांगी थी. जिसके बाद अमित जैन ने आरोपियों के खाते में राशि भेजी थी.
इसकी जानकारी व्यापारी ने टोहाना पुलिस को भी दी. टोहाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ डीएसपी ललित दलाल ने बताया कि जिस खाते में अमित जैन ने पैसे डाले थे, वो खाता मुंबई का था. हमने जब खातों की जांच की तो पता चला कि ये मुंबई से संचालित हो रहे है. आरोपियों ने मोबाइल नंबर के माध्यम से एक विशेष नंबर का नेट यूज किया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, बेटे ने ही की थी पिता की हत्या
पुलिस के मुताबिक ये नेट यूज पश्चिमी चम्पारण बिहार का रहने वाला मिला. जांच में पता चला कि पप्पू रहमान और उसका जीजा इमरान आलम पश्चिमी चंम्पारण का रहने वाला है. इस जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को काबू किया. मामले में अभी तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस के मुताबिक उसे भी जल्द ही गिफ्तार कर लिया जाएगा.