हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने चिकित्सकों, पैरा-मेडिकल कर्मियों, पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों सहित 37 व्यक्तियों को सम्मानित किया.
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि जिलावासियों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने और संक्रमित मरीजों को ठीक करने में कोरोना योद्धाओं की भूमिका अतुलनीय है. इन्हें जीवन बचाने वाले ईश्वर की संज्ञा भी दी जाए तो गलत नहीं होगा.
ये भी पढ़िए: गृह मंत्री ने हारे हुए जुआरी से की राहुल गांधी की तुलना, कहा- उनकी कोई नहीं सुनता
डिप्टी स्पीकर ने शिव मंदिर में की पूजा
डिप्टी स्पीकर ने कार्यक्रम से पहले पीएलए स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव से कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की. कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान लागू लॉकडाउन में नगर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं और संगठनों ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रशासन के तालमेल के साथ जो भूमिका निभाई उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है. उन्होंने ऐसे लोगों की निष्काम सेवा की तारीफ की जो अभी भी सेवा कार्य में लगे हुए हैं.