हिसार: लघु सचिवालय में सर्व कर्मचारी संघ ने धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों में इस बात का खास रोष है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है.
सर्व कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 8 सितंबर को करनाल में मुख्यमंत्री के आवास के सामने प्रदेश के सभी बर्खास्त पीटीआई कर्मचारी, उनके परिजन और सर्व कर्मचारी संघ प्रदर्शन करेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सचिवालय में अब तक 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कामकाज पर पड़ा असर
सर्व कर्मचारी संघ के नेता सुभाष लांबा ने कहा कि दो महीने से ज्याद हो गए हैं और पीटीआई कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार को बर्खास्त पीटीआई की मांगों को पूरा करना चाहिए. सुभाष लांबा ने कहा कि पिछले दिनों पेपर लीक हुआ था. ऐसे में परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए.
सुभाष लांबा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना की आड़ में भाजपा सरकार हर विभाग का निजीकरण करने जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कर्मचारी सरकारी विभागों का निजीकरण नहीं होने देंगे.