ETV Bharat / state

फरवरी 2021 तक पंचायत चुनावों की प्रक्रिया पूर्ण होगी: रणबीर गंगवा - haryana panchayati election

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि फरवरी 2021 तक पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों को पूरा करने के बाद राज्य चुनाव आयोग को लिखा जाएगा.

process of panchayat elections in haryana will be completed by February 2021
process of panchayat elections in haryana will be completed by February 2021
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:26 PM IST

हिसार: जिले के गांव दाहिमा, भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, डाया और मंगाली में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जनसभाओं आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को आगामी 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण भी दिया.

इस दौरान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि फरवरी 2021 तक पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा में आरक्षण संबंधी बिलों को महामहिम राज्यपाल की मंजूरी होते ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए नए सिरे से ड्रॉ निकाले जाएंगे.

उन्होंने बताया कि ये सभी तैयारियां होते ही राज्य चुनाव आयोग को पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए लिखा जाएगा. कार्यक्रमों के दौरान पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण संबंधी बिलों की जोरदार पैरवी करने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण या कम से कम 2 सीटों का प्रावधान कर हरियाणा सरकार ने वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे जिले थे, जहां की पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी का प्रतिनिधित्व शून्य था. ऐसे में आरक्षण लागू होने के बाद इस श्रेणी के लोगों को प्रतिनिधित्व के अवसर हासिल होंगे.

हिसार: जिले के गांव दाहिमा, भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, डाया और मंगाली में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जनसभाओं आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को आगामी 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण भी दिया.

इस दौरान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि फरवरी 2021 तक पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा में आरक्षण संबंधी बिलों को महामहिम राज्यपाल की मंजूरी होते ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए नए सिरे से ड्रॉ निकाले जाएंगे.

उन्होंने बताया कि ये सभी तैयारियां होते ही राज्य चुनाव आयोग को पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए लिखा जाएगा. कार्यक्रमों के दौरान पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण संबंधी बिलों की जोरदार पैरवी करने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण या कम से कम 2 सीटों का प्रावधान कर हरियाणा सरकार ने वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे जिले थे, जहां की पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी का प्रतिनिधित्व शून्य था. ऐसे में आरक्षण लागू होने के बाद इस श्रेणी के लोगों को प्रतिनिधित्व के अवसर हासिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.