ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के रोहतक आने से BJP को होगा फायदा...! मनीष ग्रोवर ने बताई वजह

राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर पूर्व एडीजीपी वी कामराजा को बीजेपी में शामिल कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रिंयका गांधी की जनसभा पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा प्रियंका गांधी की जनसभा से बीजेपी को फायदा होगा.

author img

By

Published : May 3, 2019, 11:48 PM IST

प्रियंका गांधी के रोहतक आने से BJP को होगा फायदा...!

रोहतक: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी रोहतक में जनसभा करने वाली है. प्रियंका गांधी की जनसभा पर सहकारित राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने तंज कसा. मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रियंका की जनसभा से बीजेपी को ही फायदा होगा.

मनीष ग्रोवर बीजेपी ऑफिस में पूर्व एडीजीपी वी कामराजा को बीजेपी में शामिल कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रिंयका गांधी की जनसभा पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि राहुल और उनका परिवार जहां जाता है वहां से उनका सूपड़ा साफ हो जाता है. ऐसे में प्रियंका रोहतक दीपेंद्र को हराने आ रही हैं.

प्रियंका के आने से हारेंगे दीपेंद्र हुड्डा
मनीष ग्रोवर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि आज जनता पीएम की कार्यशैली से खुश है. यही वजह है कि इस बार भी सत्ता में बीजेपी ही आने वाली है.

रोहतक: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी रोहतक में जनसभा करने वाली है. प्रियंका गांधी की जनसभा पर सहकारित राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने तंज कसा. मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रियंका की जनसभा से बीजेपी को ही फायदा होगा.

मनीष ग्रोवर बीजेपी ऑफिस में पूर्व एडीजीपी वी कामराजा को बीजेपी में शामिल कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रिंयका गांधी की जनसभा पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि राहुल और उनका परिवार जहां जाता है वहां से उनका सूपड़ा साफ हो जाता है. ऐसे में प्रियंका रोहतक दीपेंद्र को हराने आ रही हैं.

प्रियंका के आने से हारेंगे दीपेंद्र हुड्डा
मनीष ग्रोवर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि आज जनता पीएम की कार्यशैली से खुश है. यही वजह है कि इस बार भी सत्ता में बीजेपी ही आने वाली है.
Download link 

4 files 
ROHTAK-RETD.ADGP JOIN BJP-04 BYTE MANISH GROVER.wmv 
ROHTAK-RETD.ADGP JOIN BJP-03 BYTE VKAMRAJ.wmv 
ROHTAK-RETD.ADGP JOIN BJP-02.wmv 
ROHTAK-RETD.ADGP JOIN BJP-01.wmv 
सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर का रोहतक़ में प्रियंका गांधी के रोड़ शो को लेकर कटाक्ष

राहुल प्रियंका जहां जाते हैं हो जाता काँग्रेस का सूपड़ा साफ

बहुत अच्छा हुआ कि प्रियंका का रोहतक में हो रहा है रोड़ शो

फरीदाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना के वायरल वीडियो का बताया जातिवाद को बढ़ाव देने वाला

ग्रोवर की मौजूदगी में पूर्व एडीजीपी व रोहतक़ में आईजी रहे वी कामराजा ने थामा भाजपा का दामन

बोले 4 साल तक वॉच करने के बाद मोदी की नीतियों में जताई आस्था

एंकर- कांग्रेस ने हरियाणा में प्रियंका गांधी का रोड़ शो कर अच्छा किया है, प्रियंका व राहुल गांधी जहां जाते हैं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाता है। ये भाजपा के लिए अच्छा काम हुआ है, ये कहना है सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर का। वे आज प्रदेश पार्टी कार्यलय में पूर्व एडीजीपी वी कामराजा को भाजपा में शामिल करने के कार्यक्रम में पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से काँग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने जो बयान जाटों और मुख्यमंत्री को लेकर दिया है, उससे यह साफ जाहिर है कि कांग्रेस जातिवाद को बढ़ावा दे रही है।

वीओ-1 प्रदेश पार्टी कार्यालय में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर की मौजूदगी में पूर्व एडीजीपी वी. कामराजा ने भाजपा का दामन था। वी. कामराजा रोहतक रेंज के भी आईजी रह चुके हैं और इसके अलावा वे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वी. कामराजा का कहना है कि वे पिछले चार साल से सभी पार्टियों के काम काज पर नजर रखे हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने दलित व गरीब वर्गो के लिए काम किया है वह अपने आप में एक मिशाल है, केन्द्र की मजबूत सरकार की वजह से ही आज भारत की विश्व में अलग पहचान बनी है।

बाईट वी कामराजा, पूर्व एडीजीपी

वीओ-2  सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि राहुल व प्रियंका जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस का बँटाधार कर देते है। ये बहुत अच्छा हुआ है कि प्रियंका गांधी का रोड़ शो हरियाणा में हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता की सरकार है और जिस प्रकार पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है, उससे आज प्रत्येक वर्ग का समर्थन भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हरियाणा की दस की दस सीटें भाजपा जीतेगी।

बाईट मनीष ग्रोवर , सहकारिता राज्यमंत्री हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.