ETV Bharat / state

24 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - एडीजीपी श्रीकांत जाधव

24 अप्रैल को हरियाणा आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. इस दौरान हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी राष्ट्रपति. शनिवार को अधिकारियों ने तमाम इंतजामों का निरीक्षण किया है.

President Draupadi Murmu Haryana tour Tight security arrangements
24 अप्रैल को हरियाणा आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:32 PM IST

हिसार: हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. पूरी यूनिवर्सिटी को फूलों से सजाया गया है और यूनिवर्सिटी के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम को तिरंगे झंडे की थीम पर सजाया गया है. यूनिवर्सिटी में 21 साल बाद और हिसार में 15 साल बाद राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि आ रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्टेज पर बैठने के लिए अलग कुर्सियों का इंतजाम कराया गया है.

24 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी में सैर करने पर रोक लगाई गई है. अधिकारियों ने तमाम इंतजामों का निरीक्षण किया है. शनिवार को यूनिवर्सिटी में तैयारियों का जायजा लेने अधिकारियों की एक दर्जन टीम पहुंची. जिसमें एडीजीपी श्रीकांत जाधव, एसपी गंगाराम पूनिया, डीसी उत्तम सिंह, हिसार मंडल कमिश्नर गीता भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यूनिवर्सिटी के गिरी सेंटर में 3 हेलीपैड बनाए गए हैं. इन्हीं हेलीपैड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर उतरेगा. उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे. करीब 1 बजे हेलीकॉप्टर हिसार पहुंचेगा. सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात के तौर पर दिल्ली से सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने गिरी सेंटर में उतर कर जायजा लिया. राष्ट्रपति मुर्मू के हेलीकॉप्टर के साथ और हेलीकॉप्टर भी सुरक्षा के लिहाज से साथ आएंगे. फिलहाल गिरी सेंटर के गेट पर ताला लगा दिया गया है.

दोपहर करीब डेढ़ बजे राष्ट्रपति मुर्मू का हेलीकॉप्टर हिसार में लैंड करेगा. उन्हें रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उपस्थित रहेंगे. इसके बाद फैकल्टी हाउस में सीधा रेस्ट करने के लिए चली जाएंगी. इस दौरान वो किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगी. राष्ट्रपति का लंच भी विश्वविद्यालय में ही रखा गया है. इसके बाद वह 3:50 बजे हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और 4:50 पर यहां से चली जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 24 अप्रैल को करनाल दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शाम के वक्त लोग अक्सर घूमने के लिए आते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यूनिवर्सिटी में 24 अप्रैल तक बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. स्टेज पर सिर्फ चार ही कुर्सियां लगाई गई है. कोविड प्रोटोकोल के तहत सभी स्टूडेंट्स का कोविड टेस्ट होगा.

गौरतलब है कि हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 2003 में आए थे. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल 2008 में आई थी. इसके बाद से शहर में किसी भी राष्ट्रपति का आगमन नहीं हुआ. अब 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी. 24 अप्रैल को 865 स्नातकों को उपाधियां दी जाएंगी. जाहिर है यहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

हिसार: हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. पूरी यूनिवर्सिटी को फूलों से सजाया गया है और यूनिवर्सिटी के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम को तिरंगे झंडे की थीम पर सजाया गया है. यूनिवर्सिटी में 21 साल बाद और हिसार में 15 साल बाद राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि आ रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्टेज पर बैठने के लिए अलग कुर्सियों का इंतजाम कराया गया है.

24 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी में सैर करने पर रोक लगाई गई है. अधिकारियों ने तमाम इंतजामों का निरीक्षण किया है. शनिवार को यूनिवर्सिटी में तैयारियों का जायजा लेने अधिकारियों की एक दर्जन टीम पहुंची. जिसमें एडीजीपी श्रीकांत जाधव, एसपी गंगाराम पूनिया, डीसी उत्तम सिंह, हिसार मंडल कमिश्नर गीता भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यूनिवर्सिटी के गिरी सेंटर में 3 हेलीपैड बनाए गए हैं. इन्हीं हेलीपैड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर उतरेगा. उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे. करीब 1 बजे हेलीकॉप्टर हिसार पहुंचेगा. सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात के तौर पर दिल्ली से सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने गिरी सेंटर में उतर कर जायजा लिया. राष्ट्रपति मुर्मू के हेलीकॉप्टर के साथ और हेलीकॉप्टर भी सुरक्षा के लिहाज से साथ आएंगे. फिलहाल गिरी सेंटर के गेट पर ताला लगा दिया गया है.

दोपहर करीब डेढ़ बजे राष्ट्रपति मुर्मू का हेलीकॉप्टर हिसार में लैंड करेगा. उन्हें रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उपस्थित रहेंगे. इसके बाद फैकल्टी हाउस में सीधा रेस्ट करने के लिए चली जाएंगी. इस दौरान वो किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगी. राष्ट्रपति का लंच भी विश्वविद्यालय में ही रखा गया है. इसके बाद वह 3:50 बजे हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और 4:50 पर यहां से चली जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 24 अप्रैल को करनाल दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शाम के वक्त लोग अक्सर घूमने के लिए आते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यूनिवर्सिटी में 24 अप्रैल तक बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. स्टेज पर सिर्फ चार ही कुर्सियां लगाई गई है. कोविड प्रोटोकोल के तहत सभी स्टूडेंट्स का कोविड टेस्ट होगा.

गौरतलब है कि हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 2003 में आए थे. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल 2008 में आई थी. इसके बाद से शहर में किसी भी राष्ट्रपति का आगमन नहीं हुआ. अब 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी. 24 अप्रैल को 865 स्नातकों को उपाधियां दी जाएंगी. जाहिर है यहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.