हिसार: कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने हांसी की जाट धर्मशाला पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को सुधारने में वो लगे हुए हैं और प्रदेश में लाइन लॉस 30 फीसद से 14 फीसद पर आ गया है.
दोबारा कभी कांग्रेस में नहीं जाएंगे रणजीत
बिजली मंत्री ने कहा कि एक साल के अंदर वो बिजली विभाग को पूरी तरह से सुधार देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरों को कम करने का फैसला कैबिनेट स्तर का है. इस पर कैबिनेट ही कोई फैसले ले सकती है. सरकार पूरे पांच साल चलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस में दोबारा कभी नहीं जाएंगे.
'बिजली की दरें अभी नहीं होंगी कम'
बिजली दरों को कम किए जाने पर रणजीत चौटाला ने कहा कि पब्लिक वेलफेयर में इस तरह के फैसले किए जाते हैं. जो कभी भी किए जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल ने शहादरा के भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल के लिए किया चुनाव प्रचार
उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाए. जिसको लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. इसके बाद अगर बिजली सरप्लस हुई तो स्वाभाविक तौर पर रेट कम किया जा सकता है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरफ से मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अगर लंबे समय के लिए देखा जाए तो ये संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कर रही है ये उनका अपना फैसला है.
हुड्डा के बयान पर क्या बोले रणजीत ?
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से अभी तक बीजेपी सरकार के काम शुरु ना किए जाने को लेकर दिए जा रहे बयानों पर बोलते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि वो उन पर कोई व्यक्तिगत बयानबाजी नहीं करेंगे, लेकिन 3 महीनों में बिजली और जेल विभाग में काम हो रहे हैं वो भी सरकार का अंग है.