नारनौंद: बिजली निगम ने नारनौंद शहर में छापेमारी करके 19 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़ा है. सभी उपभोक्ताओं पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जल्द ही ये राशि अदा नहीं की तो सभी उपभोक्ताओं पर बिजली निगम एफआईआर दर्ज करवाएगा.
बिजली निगम के एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि नारनौंद में बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनेक सुविधाएं मुहिया करवाई गई हैं. उसके बावजूद भी कुछ लोग बिजली की तार को कट करके कूंडी कनैक्शन करके बिजली की चोरी करके निगम को चूना लगाने का काम कर रहे हैं.
चोरी को रोकने के लिए बिजली निगम समय समय पर छापेमारी करता है. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह सात से 9 बजे तक तीन टीमों ने नारनौंद के अनेक वार्डो में छापेमारी करके 19 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा है.
ये भी पढ़िए: अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद
इन सभी लोगों पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जिस भी उपभोक्ता ने जुर्माना अदा नहीं किया तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. हमारी जनता से अपील है कि बिजली को सुचारू रूप से चलाने में कर्मचारियों की मदद करे और कोई भी नागरिक बिजली की चोरी ना करे. ताकि अन्य लोगों को भी इससे असुविधा ना हो.
ये भी पढ़िए: झज्जर: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के नाम पर गुंडागर्दी! कमर्शियल वाहनों के पहियों की निकाल रहे हवा