ETV Bharat / state

डाक विभाग ऐसे घर-घर पहुंचा रहा है पैसा, 'डाक मित्र' एप बना है सारथी - डाक मित्र ऐप हिसार

पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट ने लॉकडाउन में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में बदलाव करते हुए ग्राहकों के लिए डाक मित्र एप लॉन्च की है. जिसके जरिए डाकिया ग्राहक के एकाउंट में जमा पैसे उसके घर जाकर नकद पैसे देगा.

post office department launch daak mitra app
पोस्ट डिपार्टमेंट ने लॉन्च किया 'डाक मित्र' ऐप
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:28 PM IST

हिसार: डाक विभाग कोरोना जैसी महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. डाक विभाग दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अहम भूमिका निभा रहा है. भारतीय डाक विभाग ने लॉक डाउन में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में बदलाव करते हुए ग्राहकों के लिए डाक मित्र एप लॉन्च की है.

डाकिया घर तक पहुंचा रहा है पैसे

'डाक मित्र' ऐप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति घर बैठे बिना किसी शुल्क के डाकिए के माध्यम से किसी भी बैंक में अपनी जमा राशि घर पर मंगवा सकता है. डाक मित्र ऐप की खास बात यह है कि ग्राहक का खाता किसी भी बैंक में हो, लेकिन आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए. इसके लिए अलग-अलग बैंकों ने प्रतिदिन और महीने की अलग-अलग ट्रांजैक्शन लिमिट निर्धारित की है. हिसार पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल हैं. इन तीनों जिलों में अब तक लगभग 7088 ट्रांजैक्शन की जा चुकी है जो लगभग एक करोड़ 94 लाख रुपए की है.

पोस्ट डिपार्टमेंट ने लॉन्च किया 'डाक मित्र' ऐप, सुने डाक सुपरिटेंडेंट का बयान

ग्राहक पोस्ट ऑफिस आकर भी पैसे ले सकता है

पोस्ट ऑफिस हिसार जोन के सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार रोज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की तरफ से 1 सितंबर 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की गई. जिसके 1 साल पूरा होने पर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई थी. इसके माध्यम से ग्राहक पोस्ट ऑफिस में आकर अपना आधार कार्ड नंबर और अंगूठा लगाकर पेमेंट निकाल सकता है.

7088 ग्राहकों को घर भेजा गया पैसा

उन्होंने बताया कि डाक विभाग के पोस्टमैन जिस ग्राहक ने आवेदन किया है उसे उसके दिए पते पर पैसे देकर आएंगे. इससे लॉक डाउन को सफल बनाए जाने के साथ बैंकों में भीड़ भी कम होगी. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से अब तक 7088 ग्राहकों को उनके बताए पते पर राशि पहुंचाई जा चुकी है जो लगभग एक करोड़ 94 लाख रुपए की है.

आपको बता दें कि हिसार जोन जिसमें सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिले शामिल है में लगभग 7088 ट्रांजैक्शन की जा चुकी हैं. जिनमें से 2726 ट्रांजैक्शन हिसार जिले की है जिसमें कुल 81 लाख रुपए ग्राहकों को उनके कार्यस्थल और घरों तक पहुंचाए हैं. वही सिरसा जिले में 2532 ट्रांजैक्शन 66 लाख की हुई है. फतेहाबाद जिले में 1830 ट्रांजैक्शन 47 लाख रुपए की हुई है.

हिसार डिविजन में दो मुख्य डाकघर सिरसा और हिसार हैं. वहीं डिवीजन में 66 सब पोस्ट ऑफिस और 443 ब्रांच है. इन सभी ब्रांच के पोस्टमैन बुढ़ापा पेंशन और विभिन्न बैंकों में जमा राशि का भुगतान ग्राहकों के बताए पते पर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कमाई की आस में दोबारा चंडीगढ़ की सड़कों पर उतरे रिक्शा चालक, नहीं मिली सवारी

हिसार: डाक विभाग कोरोना जैसी महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. डाक विभाग दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अहम भूमिका निभा रहा है. भारतीय डाक विभाग ने लॉक डाउन में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में बदलाव करते हुए ग्राहकों के लिए डाक मित्र एप लॉन्च की है.

डाकिया घर तक पहुंचा रहा है पैसे

'डाक मित्र' ऐप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति घर बैठे बिना किसी शुल्क के डाकिए के माध्यम से किसी भी बैंक में अपनी जमा राशि घर पर मंगवा सकता है. डाक मित्र ऐप की खास बात यह है कि ग्राहक का खाता किसी भी बैंक में हो, लेकिन आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए. इसके लिए अलग-अलग बैंकों ने प्रतिदिन और महीने की अलग-अलग ट्रांजैक्शन लिमिट निर्धारित की है. हिसार पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल हैं. इन तीनों जिलों में अब तक लगभग 7088 ट्रांजैक्शन की जा चुकी है जो लगभग एक करोड़ 94 लाख रुपए की है.

पोस्ट डिपार्टमेंट ने लॉन्च किया 'डाक मित्र' ऐप, सुने डाक सुपरिटेंडेंट का बयान

ग्राहक पोस्ट ऑफिस आकर भी पैसे ले सकता है

पोस्ट ऑफिस हिसार जोन के सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार रोज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की तरफ से 1 सितंबर 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की गई. जिसके 1 साल पूरा होने पर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई थी. इसके माध्यम से ग्राहक पोस्ट ऑफिस में आकर अपना आधार कार्ड नंबर और अंगूठा लगाकर पेमेंट निकाल सकता है.

7088 ग्राहकों को घर भेजा गया पैसा

उन्होंने बताया कि डाक विभाग के पोस्टमैन जिस ग्राहक ने आवेदन किया है उसे उसके दिए पते पर पैसे देकर आएंगे. इससे लॉक डाउन को सफल बनाए जाने के साथ बैंकों में भीड़ भी कम होगी. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से अब तक 7088 ग्राहकों को उनके बताए पते पर राशि पहुंचाई जा चुकी है जो लगभग एक करोड़ 94 लाख रुपए की है.

आपको बता दें कि हिसार जोन जिसमें सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिले शामिल है में लगभग 7088 ट्रांजैक्शन की जा चुकी हैं. जिनमें से 2726 ट्रांजैक्शन हिसार जिले की है जिसमें कुल 81 लाख रुपए ग्राहकों को उनके कार्यस्थल और घरों तक पहुंचाए हैं. वही सिरसा जिले में 2532 ट्रांजैक्शन 66 लाख की हुई है. फतेहाबाद जिले में 1830 ट्रांजैक्शन 47 लाख रुपए की हुई है.

हिसार डिविजन में दो मुख्य डाकघर सिरसा और हिसार हैं. वहीं डिवीजन में 66 सब पोस्ट ऑफिस और 443 ब्रांच है. इन सभी ब्रांच के पोस्टमैन बुढ़ापा पेंशन और विभिन्न बैंकों में जमा राशि का भुगतान ग्राहकों के बताए पते पर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कमाई की आस में दोबारा चंडीगढ़ की सड़कों पर उतरे रिक्शा चालक, नहीं मिली सवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.