ETV Bharat / state

हांसी: घूंघट प्रथा से लड़कर पूजा अलहान बनीं मिसेज हरियाणा - haryana news

पूजा ने बताया कि उन्हें घर में रहकर घूंघट करने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानी. उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपने ससुराल वालों की मानसिकता को बदलना पड़ा.

हांसी: घूंघट प्रथा से लड़कर पूजा असहान बनी मिसेज हरियाणा
author img

By

Published : May 28, 2019, 5:18 PM IST

हिसार: घूंघट प्रथा से निकलकर, परिजनों और पुराने रीति-रिवाजों से लड़कर शहर की बेटी पूजा अलहान ने मिसेज हरियाणा का खिताब जीता है. ये खिताब पूजा ने गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में हासिल किया. खिताब जीतने के बाद शहर पहुंचने पर पूजा का जोरदार स्वागत किया गया.

पूजा अलहान का किया गया जोरदार स्वागत

बदलनी पड़ी ससुरालवालों की सोच
पूजा अलहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए काफी वक्त से तैयारी कर रही थीं. ऐसी प्रतियोगिताओं में वो पहले भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनके लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आसान नहीं था. उन्हें अपने मायके का तो पूरा साथ मिला, लेकिन ससुराल वालों ने पहले उनका साथ नहीं दिया. पूजा ने बताया कि उन्हें पहले अपने ससुराल वालों की सोच बदलनी पड़ी.

घूंघट प्रथा बनी रास्ते का रोड़ा
पूजा ने कहा कि हरियाणा में घूंघट प्रथा का प्रचलन है. महिलाओं को इस प्रथा को मानना ही पड़ता है. जब वो आगे बढ़ीं तो पहले यही सोच उनके रास्ते में रोड़ा बनी. उन्हें कहा जाता कि घर पर रहो, घूंघट में रहो, लेकिन वो नहीं मानी और अब ये खिताब जीता.

हिसार: घूंघट प्रथा से निकलकर, परिजनों और पुराने रीति-रिवाजों से लड़कर शहर की बेटी पूजा अलहान ने मिसेज हरियाणा का खिताब जीता है. ये खिताब पूजा ने गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में हासिल किया. खिताब जीतने के बाद शहर पहुंचने पर पूजा का जोरदार स्वागत किया गया.

पूजा अलहान का किया गया जोरदार स्वागत

बदलनी पड़ी ससुरालवालों की सोच
पूजा अलहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए काफी वक्त से तैयारी कर रही थीं. ऐसी प्रतियोगिताओं में वो पहले भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनके लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आसान नहीं था. उन्हें अपने मायके का तो पूरा साथ मिला, लेकिन ससुराल वालों ने पहले उनका साथ नहीं दिया. पूजा ने बताया कि उन्हें पहले अपने ससुराल वालों की सोच बदलनी पड़ी.

घूंघट प्रथा बनी रास्ते का रोड़ा
पूजा ने कहा कि हरियाणा में घूंघट प्रथा का प्रचलन है. महिलाओं को इस प्रथा को मानना ही पड़ता है. जब वो आगे बढ़ीं तो पहले यही सोच उनके रास्ते में रोड़ा बनी. उन्हें कहा जाता कि घर पर रहो, घूंघट में रहो, लेकिन वो नहीं मानी और अब ये खिताब जीता.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - घुंघट प्रथा से निकलकर पूजा अलहान ने मिसेज हरियाणा का खिताब जीता
TOTAL FILE - 02
FEED PATH - LINKS



एंकर --- घुंघट प्रथा से निकलकर, पुराने रिति रिवाजों से लड़कर शहर की बेटी पूजा अलहान ने मिसेज हरियाणा का खिताब जीता। गुरुग्राम में एमवाईके मीडिया द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में हांसी की पूजा अलहाऩ ने यह खिताब जीता। खिताब जीतकर शहर में पहुँचने पर पूजा का लोगों ने स्वागत भी किया।
पूजा अलहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए वह काफी समय से तैयारी कर रही थी। ऐसी प्रतियोगिताओं में वह पहले भी शामिल रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं में जाने से पहले उन्हें अपने परिवार की ही सोच बदलनी पड़ी। क्योंकि हरियाणा में घुंघट प्रथा का प्रचलन है। महिलाओं को इस प्रथा के तहत रहना पड़ता है। आगे बढ़ी तो पहले यही सोच उनके रास्ते में रोड़ा बनी। उन्होंने कहा की उन्हें कहा जाता की घर पर रहो, घुंघट में रहो। लेकिन वह नहीं मानी। परिजनों को समझाया। मायके पक्ष के लोगों ने तो इस बारे में स्पोर्ट किया। फिर ससुराल पक्ष के लोगों की भी मानसिकता बदली। फिर ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगी। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी मुहिम से लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है। अब बेटियां कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। इसी की वजह से समाज में और बदलाव भी आ रहा है। उन्होंने बताया कि एमवाईके मीडिया द्वारा रविवार को गुरुग्राम के गोल्ड़न टुलिप में मिस व मिसेज प्रतियोगिता थी। जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया औऱ उन्होंने यह खिताब जीता। इससे पहले भी वह कई खिताब जीत चुकी हैं। शहर में पहुँचने पर उनका अम्बेडकर चौक पर स्वागत किया गया। पूजा अलहान का मायका हांसी के उत्तम नगर में है। पिता अभयराम अलहान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। पूजा अलहान हिंदी विषय की लेक्चरर है व पंचकूला में कार्यरत है। उनके पति अमित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, शिमला में डिप्टी मैनेजर हैं। उनकी एक आठ वर्षिय बेटी माहिका है।

1----Shot
2----Byte--पूजा अलहान


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.