हिसार: सोमवार को हिसार के एक निजी स्कूल से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया. स्कूल की प्रिंसिपल पर आरोप लगा कि महज चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची का सजा के नाम पर मुंह काला कर दिया गया और उसे पूरे स्कूल में घुमाया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
JJA और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले में पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले की जांच अशोक कुमार डीएसपी हेड क्वार्टर कर रहे हैं. पुलिस को मंगलवार दोपहर तक सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला हालांकि प्रयास जारी हैं.
शिक्षा अधिकारी ने भी लिया मामले में संज्ञान
इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने भी संज्ञान लिया है हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि उन्हें परिजनों या किसी अन्य की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिक्षा विभाग ने हिसार-टू के बीओ को मामले की जानकारी के लिए मंगलवार को स्कूल भेजा है. मंगलवार को भी स्कूल बंद मिला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम ने बताया कि शिक्षा विभाग ने पास के किसी सरकारी स्कूल में बच्चों के पढ़ने के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़िए:
शर्मनाक: टेस्ट में कम अंक आए तो प्रिंसिपल ने चौथी कक्षा की बच्ची का मुंह काला करके पूरे स्कूल में घुमाया
किसी दूसरे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे
इससे पहले सोमवार को जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तब भी स्कूल के तमाम गेट बंद मिले. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम ने बताया कि जो बच्चे स्कूल में पढ़ते थे उनकी पढ़ाई खराब ना हो इसके लिए बकायदा पास के किसी सरकारी स्कूल में अभिभावक बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई दिक्कत आती है तो शिक्षा विभाग इन दिक्कतों को दूर करेगा.
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि समय-समय पर नियमों के आधार पर निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन फिर भी भविष्य में किसी स्कूल में ऐसा दोबारा ना हो इसको लेकर भी स्कूलों के संचालकों को एक बार फिर निर्देश जारी किए जाएंगे.