ETV Bharat / state

उकलाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गांजा और चूरा पोस्त किया बरामद - चूरा पोस्त तस्कर गिरफ्तार उकलाना हिसार

उकलाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों में 82 किलो गांजा और 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

police recovered cannabis and poppy husk in hisar
उकलाना पुलिस ने गांजा और चूरा पोस्त किया बरामद
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:14 PM IST

हिसार: उकलाना पुलिस को दो बड़े मामलों में बड़ी कामयाबी मिली है. नशीले पदार्थों के कारोबार के विरुद्ध अपनी मजबूत पकड़ दिखाते हुए उकलाना पुलिस ने बुड्ढाखेड़ा गांव से 82 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

मामले के बारे में बताते हुए उकलाना थाना प्रभारी हवा सिंह ने कहा कि उकलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बुड्ढाखेड़ा गांव में अल्टो गाड़ी में मादक पदार्थ लाया गया है. पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बुड्ढाखेड़ा गांव में छापेमारी की. पुलिस को छापेमारी के दौरान 82 किलो 100 ग्राम गांजा और अल्टो को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरी सूचना के आधार पर कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त के साथ हवा सिंह नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है.

उकलाना पुलिस ने गांजा और चूरा पोस्त किया बरामद

उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगामी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बुड्ढाखेड़ा से पकड़े गए 82 किलो 100 ग्राम गांजे में मादक पदार्थ अधिनियम 20,61,85 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं कलरभैणी से पकड़े गए 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त में मादक पदार्थ अधिनियम 12,61,85 के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः पानीपत में मास्क की कालाबाजारी, मेडिकल स्टोर पर छापा

हिसार: उकलाना पुलिस को दो बड़े मामलों में बड़ी कामयाबी मिली है. नशीले पदार्थों के कारोबार के विरुद्ध अपनी मजबूत पकड़ दिखाते हुए उकलाना पुलिस ने बुड्ढाखेड़ा गांव से 82 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

मामले के बारे में बताते हुए उकलाना थाना प्रभारी हवा सिंह ने कहा कि उकलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बुड्ढाखेड़ा गांव में अल्टो गाड़ी में मादक पदार्थ लाया गया है. पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बुड्ढाखेड़ा गांव में छापेमारी की. पुलिस को छापेमारी के दौरान 82 किलो 100 ग्राम गांजा और अल्टो को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरी सूचना के आधार पर कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त के साथ हवा सिंह नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है.

उकलाना पुलिस ने गांजा और चूरा पोस्त किया बरामद

उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगामी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बुड्ढाखेड़ा से पकड़े गए 82 किलो 100 ग्राम गांजे में मादक पदार्थ अधिनियम 20,61,85 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं कलरभैणी से पकड़े गए 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त में मादक पदार्थ अधिनियम 12,61,85 के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः पानीपत में मास्क की कालाबाजारी, मेडिकल स्टोर पर छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.