हिसार: हरियाणा की बेटी शिवांगी पाठक ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजिसको पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर कर भारत का गणतंत्र दिवस मनाया. उन्होंने माउंट कोजिसको की चढ़ाई कर प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है.
अगला लक्ष्य 'इंडोनेशिया' : भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 7 बजे हरियाणा की बेटी शिवांगी पाठक ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजिसको को फतह किया है. ऑस्ट्रेलिया की ये पर्वत चोटी सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों में आती है. अपनी मेहनत और अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से शिवांगी ने आज सात महाद्वीपों में से चार चोटियों पर फतह पा लिया है. अब उसका अगला लक्ष्य इंडोनेशिया की सबसे ऊंची चोटी कार्स्टेंस पिरामिड की चढ़ाई का होगा.
यंगेस्ट माउंटेनियर के नाम से रिकॉर्ड : गौरतलब है कि शिवांगी को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 16 साल की उम्र में तिरंगा फहराने पर राष्ट्रपति के हाथों प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार भी मिल चुका है. शिवांगी और उसके परिवार ने इस कामयाबी में उसके गुरुजनों, वैदिक ग्लोबल संस्था और ऑस्ट्रेलिया की ब्राह्मण सभा का आभार जताया है. बता दें कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शिवांगी का नाम यंगेस्ट माउंटेनियर के नाम से दर्ज है.
इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी को फिर से फतह करेगी हिसार की शिवांगी, 26 जनवरी को लहराएगी तिरंगा
इसे भी पढ़ें : माउंट एलब्रुस की चोटी को फतह करेंगे हिसार के प्रवीन्त, हरियाणा सरकार से की आर्थिक सहायता की अपील