हिसार: जिले में पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से अलग-अलग प्रकार के कई ब्रांड के नकली देशी घी की टिन बरामद किये हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 प्रकार के नकली देशी घी के ब्रांड बरामद किए हैं.
बता दें कि, पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर रोड पर नकली देशी घी तैयार कर हरियाणा में सप्लाई किया जा रहा है. इस पर सब इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए छापा मारा.
पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में नकली देशी घी बरामद किया है. घी के डिब्बों की गिनती की जाएगी. इस दौरान चिकित्सों की टीम ने नकली घी के सैंपल लिए हैं. इसके अलावा पुलिस ने बरवाला में भी नकली देशी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. वहां से भी भारी मात्रा में नकली देशी घी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज ने दूसरे राज्यों में बस सेवा शुरू करने के लिए मांगी परमिशन
सब इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि उनके साथ हेल्थ की टीम के अधिकारी अरविंद कुमार भी थे. इसी दौरान चिकित्सों की टीम ने नकली घी के सैंपल लिए हैं और बरवाला से नकली देशी घी के 7 नकली ब्रांड बरामद किए हैं.