हिसार: जिले की हांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. हांसी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश से हथियारों की खेप बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास एक्ट के तहत 12 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पुलिस रिमाडं पर लिया है.
पुलिस ने बदमाश युवक के कब्जे से 2 देसी कट्टे, 1 रिवॉल्वर, मैगजीन, 14 कारसूत बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार विजय उर्फ गांगू बदमाश को पुलिस काफी समय से तलाश में जुटी थी. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि गागू बदमाश डडल पार्क के समीप अपने घर बैठ हुआ है.
तीन दिन की रिमांड पर आरोपी
आपको बता दे कि पिछले वर्ष विजय ने मई में तिकोना चारकुतुब इलाके में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया था. जिसकी पुलिस काफी अर्से से तलाश में जुटी थी. उन्होंने बताया कि बदमाश को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ये पूछताछ करेगी कि आखिर ये हथियार कहां से खरीदकर लाया था और किस उद्देश्य के साथ यहां हांसी में आया हुआ था.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: श्रमिक के हत्यारों ने गुरुग्राम में भी की थी तीन लोगों की हत्या