ETV Bharat / state

पिंकी रानी बनी देश की सबसे कम उम्र की प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर - haryana professional tractor driver

हिसार की पिंकी रानी 19 वर्ष की आयु में ही प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर बन गई हैं. उन्होंने ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार (टीटीसी) से पूरी की है. पिंकी रानी के सम्मान में सातरोड़, ढंढूर और हिसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

hisar pinki rani tractor driver
hisar pinki rani tractor driver
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:27 PM IST

हिसार: गांव ढंढूर की पिंकी रानी मात्र 19 वर्ष में देश की पहली सबसे कम उम्र की प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर बन गई हैं. उन्होंने ये ट्रेनिंग उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार (टीटीसी) से पूरी की है. उनके ट्रेनिंग पूरा करने और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने पर कई संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है.

पिंकी रानी के सम्मान में सातरोड़, ढंढूर और हिसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उनके गांव में पंचायत ने सम्मानित किया तो वहीं सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से उनके सम्मान में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

गांव ढंढूर निवासी पिंकी रानी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी माता कौशल्या देवी पशुपालन विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं. पिंकी रानी की इस सफतला से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

पहले भी पांच राज्यों की लड़कियां ले चुकीं ट्रेनिंग

गांव ढंढूर के सरपंच मनोज शर्मा ने बताया कि पिंकी रानी से पहले जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में लड़कियों ने ट्रैक्टर चलाने के लिए प्रोफेशनल स्तर पर ट्रेनिंग ली है. मगर उन सभी की उम्र 21 से 24 वर्ष थी, जबकि गांव की बेटी पिंकी ने ये गौरव महज 19 वर्ष की उम्र में पाया है.

सरपंच मनोज शर्मा के अनुसार पिंकी के इस प्रयास से दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. गणतंत्र दिवस पर उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राह क्लब हिसार के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था ने ही पिंकी को ये रिकॉर्ड बनाने और कोर्स करने के लिए प्रेरित किया था.

ये भी पढे़ं- 7 डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर नान्धा गांव के बच्चे

हिसार: गांव ढंढूर की पिंकी रानी मात्र 19 वर्ष में देश की पहली सबसे कम उम्र की प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर बन गई हैं. उन्होंने ये ट्रेनिंग उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार (टीटीसी) से पूरी की है. उनके ट्रेनिंग पूरा करने और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने पर कई संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है.

पिंकी रानी के सम्मान में सातरोड़, ढंढूर और हिसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उनके गांव में पंचायत ने सम्मानित किया तो वहीं सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से उनके सम्मान में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

गांव ढंढूर निवासी पिंकी रानी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी माता कौशल्या देवी पशुपालन विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं. पिंकी रानी की इस सफतला से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

पहले भी पांच राज्यों की लड़कियां ले चुकीं ट्रेनिंग

गांव ढंढूर के सरपंच मनोज शर्मा ने बताया कि पिंकी रानी से पहले जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में लड़कियों ने ट्रैक्टर चलाने के लिए प्रोफेशनल स्तर पर ट्रेनिंग ली है. मगर उन सभी की उम्र 21 से 24 वर्ष थी, जबकि गांव की बेटी पिंकी ने ये गौरव महज 19 वर्ष की उम्र में पाया है.

सरपंच मनोज शर्मा के अनुसार पिंकी के इस प्रयास से दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. गणतंत्र दिवस पर उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राह क्लब हिसार के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था ने ही पिंकी को ये रिकॉर्ड बनाने और कोर्स करने के लिए प्रेरित किया था.

ये भी पढे़ं- 7 डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर नान्धा गांव के बच्चे

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.