हिसार: जिले के हांसी में दिल्ली रोड पर पुल के पास पेटवाड़ डिस्ट्रिब्यूट्री में एक व्यक्ति नहाने के दौरान डूब गया. ढाणी पीरवाली निवासी 47 वर्षीय पुरुषोत्तम नहर में नहाने गया था. जब वो नहर के पास पहुंचा तो नहाने के लिए उसने छलांग लगाई. जिसके बाद वो नहर में नहाते समय डूबने लगा. साथ ही उसने मदद के लिए बचाओ-बचाओ की आवाज भी लगाई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
15 दिनों में नहर में डूबने का ये चौथा मामला
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और गोताखोर मौके पर पहुंच गए. गोताखोर पुरुषोत्तम की तलाश में जुटे हुए थे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुरुषोत्तम के परिजन और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरवाली ढाणी निवासी 48 वर्षीय पुरुषोत्तम शहर में टेलर का काम करता था.
जिले में 15 दिनों में नहर में डूबने का ये चौथा मामला सामने आया है. वहीं लोगों का कहना है कि इतने हादसों के बाद भी नहर में नहाने वालों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढे़ं- अंबाला: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन रहे होस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह