हिसार: नारनौद क्षेत्र में लॉकडाउन के तहत जहां शहर में सामान्य स्थिति है और लॉकडाउन पूरी तरह से कामयाब है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.
गांव राखी शाहपुर में लॉकडाउन के चलते किसान ने अपनी मशीन पर लगभग 20 मजदूरों को मशीन के ऊपर बैठा रखा था और लॉकडाउन को तोड़ने का काम किया जा रहा था.
वो मजदूर सभी बिहार प्रदेश के हैं, लेकिन किसान इनकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ना ही इनकी जान की परवाह है और ना ही कानून का पालन किया जा रहा है.
उसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहरी क्षेत्रों में लोग लॉकडाउन का पुलिस के पाबंदी के चलते पालन कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस का किसी भी प्रकार का भय नहीं है.
दोपहर बाद लोग झुंड बनाकर गलियों में बैठ जाते हैं और किसी भी तरह का लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं. खेड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि खेड़ी चौपटा में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और हम हर आने जाने वाले की चेकिंग कर रहे हैं.