हिसार: चालान के डर से हांसी पुलिस से बचकर भाग रहा युवक पीसीआर के नीचे आ गया. हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 24 वर्षिय रविंद्र गगनखेड़ी निवासी के तौर पर हुई है.
युवक को कुचलती पीसीआर का सीसीटीव फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक पुलिस से भाग रहा है, तभी पीछे से आ रही पीसीआर ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद युवक बाइक से नीचे गिर गया और इसके बाद पीसीआर युवक के ऊपर चढ़ गई.
सीसीटीवी सामने आने से पहले हांसी पुलिस का दावा था कि युवक खंभे से टक्कर खाकर गिरा था. पुलिस ने युवक के परिजनों से भी यही कहा, लेकिन जब हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने सच कहा और सीसीटीवी सामने आया तो अब पुलिस के झूठ का पर्दाफाश हो गया.
ये भी पढ़िए: सोहना: पटौदी में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने की आत्महत्या
पुलिस ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की. पुलिस ने मामले को सड़क हादसा बताते हुए इत्तफाकिया कार्रवाई की, जिससे परिनज भड़क गए. आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर मामले दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को लेकर परिजन लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए. परिजनों के विरोध को देखते हुए आखिर पुलिस बैकफुट पर आई गई और देर शाम पीसीआर में तैनात तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर तीनों को लाइन हाजिर किया गया. जिसके बाद परिजनों ने धरना खत्म किया.