नारनौंद: हिसार के नारनौंद में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बोलते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मैं फौजी हूं. फौजी अनुशासन में रहना पसंद करता है. मतदान के दिन तक अनुशासन से काम लेना ही ठीक है. अनुशासन से बाहर निकलकर कोई काम नहीं करना है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कोई भी कमजोरी नहीं रहने देगें.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हलके में ही नहीं पूरे प्रदेश में विकास कार्यो की गंगा बही है. बिना पर्ची और बिना पैसों के रोजगार मिला है. उसी तरह अब आप लोग भी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह को जीताने के लिए अपना पूरा जोर लगा देना. उन्होंने कहा कि एक पन्ने पर 60 मतदाताओं का रिकार्ड होता है. उसका एक प्रमुख बनाया गया है. अगर कोई पन्ना प्रमुख जल्दी से अपने मतदाताओं के वोट डलवा लेता है तो वो ओरों के वोट डलवाने से भी परहेज ना करे. जितना मतदान प्रतिशत बढ़ेगा उसका फायदा भाजपा प्रत्याशी को ही होगा. देश में एक मजबूत सरकार बनेगी. वित्तमंत्री ने कहा की हिसार से कोई उम्मीदवार नहीं मिला इसलिए दुष्यंत मजबूरी में आया है.
हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा वोट मांगने से एक भी मतदाता नहीं छुटना चाहिए. आज से हर कार्यकर्ता अपने आपको बृजेन्द्र सिंह समझकर चुनावी रण में कूद पड़े. अपने पक्ष में अधिक से अधिक लोगों को जोडने का काम करे.
उन्होंने जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक उम्मीदवार ने सीएम की कुर्सी के लिए पूरे कुनबे को टूट के कागार पर पहुंचा दिया. उनकी नियत थी कि वो पार्टी पर ही कब्जा कर सीएम बन जाए. उसको नहीं पता की सीएम पार्टी का तो जरूर बनता है, लेकिन चुनती तो जनता ही है.
कुलदीप बिश्नोई पर हमला बोलते हुए कहा कि टिकट के लिए कभी किसी पार्टी का दरवाजा खट्खटाते हैं तो कभी किसी का. सब पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए तो वापिस कांग्रेस में अपने बेटे के लिए टिकट मांगने लग गया. इसलिए आप लोग सत्ता के भूखे ऐसे नेताओं के बहकावे में ना आएं. उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.