हिसार: प्रदेश में भाजपा संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकार्ताओं को अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने 5 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. हिसार के बीजेपी कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की.
ओपी धनखड़ ने हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी जिले के मंडल अध्यक्ष के साथ भी बैठक की. इस दौरान ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को बरोदा उपचुनाव को लेकर जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने की मंत्र भी दिया.
शराब घोटाले पर विपक्ष के आरोपों पर ओपी धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वो सरकार पर निराधार आरोप लगा रहा है. शराब घोटाले पर सही दिशा में जांच हो रही है. वही जांच के बाद दोषी साबित होने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में 7 स्पेशल इकोनॉमिक जोन में 10 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य- दुष्यंत चौटाला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में बरोदा विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कोई विकास काम नहीं किया. ऐसे में बरोदा उप चुनाव में स्थानीय जनता मौजूदा सरकार को विकास के नाम पर अपना समर्थन देगी और गठबंधन सरकार के उम्मीदवार को भारी मतों से विजय बनाएगी.