ETV Bharat / state

कोरोना के चलते सार्वजनिक नहीं ऑनलाइन होगा योग कार्यक्रम: हिसार DC - ऑनलाइन प्रोग्राम योग दिवस हिसार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार लोगों को इकट्ठा करके किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. इस साल ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.

online program will be organized on international yoga day in hisar
कोरोना के चलते सार्वजनिक नहीं, ऑनलाइन होगा योग कार्यक्रम: उपायुक्त
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:53 PM IST

हिसार: हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार नए स्वरूप में मनाया जाएगा. कोरोना महामारी के चलते छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम न करके इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर रविवार 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच किया जाएगा.

जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते इस बार अधिक लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना उचित नहीं है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक लोगों को इकट्ठा करके किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. महामारी के फैलाव को रोकने के लिए विशेष सावधानियां रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: योग दिवस से पहले हरियाणा सरकार का फैसला, व्यायामशालाओं में लगाए जाएंगे योग वॉलंटियर्स

उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. आयुर्वेद विभाग के फेसबुक पेज 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेसबुक डॉट कॉम स्लैश आयुष हिसार' के पेज पर रविवार 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच योग दिवस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा. उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारी-कर्मचारी और जन सामान्य से अनुरोध किया है कि वे कल सुबह 7 से 8 बजे के बीच आयुष विभाग के फेसबुक पेज से जुड़कर योग विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशानुसार घर पर रहते हुए ही अपने परिवार के साथ योग करें और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं.

जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशीला रानी ने बताया कि आयुर्वेद एवं योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करके हम रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इससे कोरोना जैसे भयंकर वायरस से लड़ने की भी ताकत पैदा होती है. उन्होंने कहा कि नियमित योग और व्यायाम से मानसिक एवं शारीरिक बल बढ़ाकर हम अपना और समाज का स्वास्थ्य संरक्षण सुनिश्चित कर सकते है.

हिसार: हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार नए स्वरूप में मनाया जाएगा. कोरोना महामारी के चलते छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम न करके इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर रविवार 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच किया जाएगा.

जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते इस बार अधिक लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना उचित नहीं है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक लोगों को इकट्ठा करके किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. महामारी के फैलाव को रोकने के लिए विशेष सावधानियां रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: योग दिवस से पहले हरियाणा सरकार का फैसला, व्यायामशालाओं में लगाए जाएंगे योग वॉलंटियर्स

उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. आयुर्वेद विभाग के फेसबुक पेज 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेसबुक डॉट कॉम स्लैश आयुष हिसार' के पेज पर रविवार 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच योग दिवस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा. उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारी-कर्मचारी और जन सामान्य से अनुरोध किया है कि वे कल सुबह 7 से 8 बजे के बीच आयुष विभाग के फेसबुक पेज से जुड़कर योग विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशानुसार घर पर रहते हुए ही अपने परिवार के साथ योग करें और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं.

जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशीला रानी ने बताया कि आयुर्वेद एवं योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करके हम रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इससे कोरोना जैसे भयंकर वायरस से लड़ने की भी ताकत पैदा होती है. उन्होंने कहा कि नियमित योग और व्यायाम से मानसिक एवं शारीरिक बल बढ़ाकर हम अपना और समाज का स्वास्थ्य संरक्षण सुनिश्चित कर सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.