हिसार: जिले के एचटीएम थाना क्षेत्र की एक महिला ने पड़ोस की दो बहनों और उनके भाई पर पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मारपीट और जातिसूचक अपशब्द बोलकर अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल की धमकी भी दी.
पुलिस को शिकायत में महिला ने बताया कि 9 फरवरी की दोपहर करीब ढाई बजे वो घर में अकेली थी. तब पड़ोस में रहने वाली बहनें अपने घर में सूट दिखाने के बहाने लिए लेकर गई थी. दोनों उसे गेट पर छोड़कर ये बोलकर चली गई कि वो थोड़ी देर में लौटकर आती है. अंदर गई तो उनका भाई मौजूद था. आराेप है कि पिस्तौल निकालकर तान दी और इसके बाद जबरन दुष्कर्म किया. बोला कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: रामनगर से युवक का शव बरामद, मुंह में मिला जमेट्री बॉक्स का प्रकार
पीड़ित महिला का आरोप है कि इस घटना के समय बहनें गेट पर पहरा दे रहीं थी. वहीं दोबारा फिर 16 फरवरी की रात करीब सवा दस बजे दुष्कर्म का आरोपी पीड़ित महिला के घर में घुस आया था. उस समय उसका पति बाहर गया था. पीड़ित महिला ने अपने पति को फाेन करके मामले से अवगत करवाया और बताया कि हथियार के दम पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.