हिसार : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है. लोग जूलुस, रैलियों और कैंडल मार्च के जरिए अपना आक्रोश प्रकट कर रहे है.
इसी कड़ी में हिसार के हांसी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एनएसएस विंग की छात्राओं ने रैली के जरिए अपनी भावभीनी संवेदनाएं प्रकट की. इस दौरान छात्राओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शहरभर में मौजूद शहीद स्मारकों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और शहीद वीर सपूतों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
राष्ट्रीय सेवक योजना की छात्राओं का कहना है कि कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए सैनिकों का बदला लिया जाए. आतंकियों की इस कायर हरकत से पूरे देशवासियों में भारी गुस्सा है. साथ ही छात्राओं ने पीएम मोदी से आतंकवाद को खत्म करने की अपील की.