हिसार: राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Women Boxing Championship Hisar) आज खत्म हो गई है. फाइनल मुकाबले में रेवले की 11 खिलाड़ी, हरियाणा की 8 खिलाड़ी, तेलंगाना, ऑल इंडिया पुलिस, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान की 1-1 खिलाड़ी के बीच मुकाबले हुए. रेलवे टीम की खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते है. इसके अलावा हरियाणा के बॉक्सर ने तीन गोल्ड मेडल जीते. हरियाणा के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 4 सिल्वर पदक हासिल किए.
हरियाणा की झोली में पहला गोल्ड मेडल बॉक्सर प्रवीन ने डाला. बॉक्सर प्रवीन ने रेलवे टीम की मोनिका को 5-0 से हराया. इसके अलावा 75 kg कैटेगरी में स्वीटी बूरा ने रेलवे टीम की भाग्यवति को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. हरियाणा की पूजा ने रेलवे टीम की भग्यवति को हराकर हरियाणा के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता. इसी के साथ नेशनल वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया है. इस चैंपियनशिप में रेलवे ने 6 गोल्ड जीते और हरियाणा ने 3 गोल्ड जीते.
वहीं 48 kg कैटेगरी मुकाबले में रेलवे की खिलाड़ी मंजू रानी ने हरियाणा की बॉक्सर नीतू को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता, इसके साथ ही हरियाणा की खिलाड़ी नीतू को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. 50 kg कैटेगरी में रेलवे की अनामिका ने पंजाब की कोमल को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, इसके साथ पंजाब कि बॉक्सर अनामिका को सिल्वर मेडल मिला.
52 kg कैटेगरी में तेलंगाना की बॉक्सर निखत जरीन ने हरियाणा की मीनाक्षी को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इसी के साथ मीनाक्षी को सिल्वर मेडल मिला. 54 kg कैटेगरी में रेलवे की बॉक्सर शिक्षा ने हरियाणा की रेणु को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता, वहीं रेणु को सिल्वर मेडल मिला. 57 kg कैटेगरी में रेलवे टीम की खिलाड़ी बॉक्सर सोनिया लाठर ने ऑल इंडिया पुलिस की खिलाड़ी मनीषा को 5-0 से हराकर गोल्ड मेजल जीता. वहीं मनीषा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
60 kg कैटेगरी में रेलवे की मीना रानी ने हरियाणा की जैसमीन को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, हरियाणा की बॉक्सर जैसमीन को सिल्वर मेडल मिला. 63 kg कैटेगरी में हरियाणा की परवीन ने रेलवे की मोनिका को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, इसी के साथ रेलवे की मोनिका को सिल्वर मेडल मिला. बता दें कि इस चैंपियनशिप में सभी राज्यों व केंद्र साशित प्रदेशों समेत 33 टीमें भाग ले रही हैं. जिनके 300 से ज्यादा खिलाड़ी मैदान में उतरे.