हिसार: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. देश और प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना वायरस महामारी के दौर में राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर है. ताजा मामला हिसार का है. सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट पर किए गए कमेंट को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड ने जेजेपी के मीडिया मैनेजर दीप कमल सहारण को लीगल नोटिस भेजा है.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला. जिसपर जेजेपी के मीडिया मैनेजर दीप कमल सहारण ने कमेंट किया कि भारतीय युवा कांग्रेस संगठन शराब की तस्करी कर रहा है. यह कमेंट व्यक्ति विशेष पर ना करके पूरे संगठन पर किया है.
कृष्ण सातरोड ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कमेंट में लिखा है कि एक राष्ट्रीय सचिव को पकड़ा गया है. जिसके पास राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी थी. कृष्ण सातरोड ने कहा कि दीप कमल सहारण ने पूरे संगठन की छवि को धूमिल करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि वो खुद कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी है. इसलिए उनके सम्मान को भी ठेस पहुंची है.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड ने बताया कि कमेंट करने के बाद कई लोगों का उनके पास फोन आया. जिसके बाद उन्होंने इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए दीप कमल सहारण को लिखा कि यह गलत है. जिसके बाद दीप कमल सहारण ने कमेंट को डिलीट किया. तब तक काफी लोग इसे देख और पढ़ चुके थे.
उन्होंने कहा कि कोई आम कार्यकर्ता इस प्रकार का कार्य करता है, तो इसे अनदेखा किया जा सकता है. लेकिन एक समझदार व्यक्ति इस प्रकार का कमेंट करता है, तो यह गलत है. इसको देखते हुए दीप कमल सहारण को लीगल नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के माध्यम से जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उसे की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा समेत 6 राज्यों में स्वामित्व योजना का आगाज, ग्रामीणों को मिलेगा जमीन का मालिकाना प्रमाण पत्र