ETV Bharat / state

जेजेपी में उठे बगावती सुर, विधायक ने दिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 9:02 PM IST

एक साल में तेजी से उभरकर हरियाणा की सरकार में शामिल हुई जननायक जनता पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद इस्तीफा दे दिया.

narnaund mla rajkumar gautam
narnaund mla rajkumar gautam

हिसार: जननायक जनता पार्टी में बगावत शुरू हो चुकी है. नारनौंद से जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम का अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गौतम ने दुष्यंत चौटाल पर गंभीर राजनीतिक आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. रामकुमार गौतम ने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा ये उनकी बनाई पार्टी है, इसलिए पार्टी नहीं केवल पद छोड़ा है.वहीं पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो उन्हें पार्टी का आल इंडिया वाईस प्रेजिडेंट बना रखा था लेकिन पार्टी इंडिया स्तर की नहीं बल्कि ये तो हरियाणा की पार्टी है.

जेजेपी विधायक के बगावती सुर

रामकुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का दुख नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि किसी ने बताया ये आपस में गुरुग्राम के एंबियंस माल में मिलकर समझौता कर गए. उस बात का दर्द है, क्यों इतने लोग मारे चुनाव से पहले, चुनाव से पहले कर लेते समझौता. दुष्यंत के बारे में कहा गया कि 36 बिरादरी का नेता बनकर हरियाणा में भविष्य का नेता बनेगा, लेकिन जो बाप दादा की सोच थी, वही रही है. किसी की सोच को लेकर कोई क्या कर सकता है?

नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम का बयान

'9 विधायकों ने दुष्यंत को बनाया उप मुख्यमंत्री'

पार्टी नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि अब पार्टी में तो कानून ऐसा बना हुआ है, जिस दिन MLA का पद छोड़ा जाएगा उस दिन पार्टी भी छोड़ी जाएगी. दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री हम 9 विधायकों ने बनाया है. जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मिला, लेकिन दुष्यंत को डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मैंने बनाया है.

ये भी पढे़ं:-फतेहाबाद लघु सचिवालय में सुशासन दिवस, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों को किया संबोधित

दुष्यंत के डिप्टी सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बृजेन्द्र से 9 हजार वोटों से हार हुई थी. मेरे सहयोग से विधानसभा चुनाव में अब उसकी मां को हराया है. उन्होंने कहा कि ये जाट बिरादरी में अपने से बड़ा नेता किसी को देखना ही नहीं चाहते.

रणजीत चौटाला को लेकर गौतम ने कहा कि उनका अपना राजनीतिक कद है. चौधरी देवीलाल का बेटा है. पहले मंत्री रह चुका है. काबिल और पढ़ा लिखा है. रणजीत कोई इनके बनाने से थोड़े ही बना है.

जेजेपी में बगावत

दुष्यंत के 11 विभाग रखने और उन्हें मंत्री ना बनाए जाने के चलते बगावत शुरू हुई है. कहीं ऐसा तो नहीं कि जितनी तेजी से उभरकर आई जेजेपी का ग्राफ उसी गति से नीचे चला जाएगा. विरोध के सुर एमएलए से कहीं पूरे खेमें तक ना पहुंच जाएं ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

हिसार: जननायक जनता पार्टी में बगावत शुरू हो चुकी है. नारनौंद से जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम का अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गौतम ने दुष्यंत चौटाल पर गंभीर राजनीतिक आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. रामकुमार गौतम ने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा ये उनकी बनाई पार्टी है, इसलिए पार्टी नहीं केवल पद छोड़ा है.वहीं पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो उन्हें पार्टी का आल इंडिया वाईस प्रेजिडेंट बना रखा था लेकिन पार्टी इंडिया स्तर की नहीं बल्कि ये तो हरियाणा की पार्टी है.

जेजेपी विधायक के बगावती सुर

रामकुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का दुख नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि किसी ने बताया ये आपस में गुरुग्राम के एंबियंस माल में मिलकर समझौता कर गए. उस बात का दर्द है, क्यों इतने लोग मारे चुनाव से पहले, चुनाव से पहले कर लेते समझौता. दुष्यंत के बारे में कहा गया कि 36 बिरादरी का नेता बनकर हरियाणा में भविष्य का नेता बनेगा, लेकिन जो बाप दादा की सोच थी, वही रही है. किसी की सोच को लेकर कोई क्या कर सकता है?

नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम का बयान

'9 विधायकों ने दुष्यंत को बनाया उप मुख्यमंत्री'

पार्टी नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि अब पार्टी में तो कानून ऐसा बना हुआ है, जिस दिन MLA का पद छोड़ा जाएगा उस दिन पार्टी भी छोड़ी जाएगी. दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री हम 9 विधायकों ने बनाया है. जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मिला, लेकिन दुष्यंत को डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मैंने बनाया है.

ये भी पढे़ं:-फतेहाबाद लघु सचिवालय में सुशासन दिवस, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों को किया संबोधित

दुष्यंत के डिप्टी सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बृजेन्द्र से 9 हजार वोटों से हार हुई थी. मेरे सहयोग से विधानसभा चुनाव में अब उसकी मां को हराया है. उन्होंने कहा कि ये जाट बिरादरी में अपने से बड़ा नेता किसी को देखना ही नहीं चाहते.

रणजीत चौटाला को लेकर गौतम ने कहा कि उनका अपना राजनीतिक कद है. चौधरी देवीलाल का बेटा है. पहले मंत्री रह चुका है. काबिल और पढ़ा लिखा है. रणजीत कोई इनके बनाने से थोड़े ही बना है.

जेजेपी में बगावत

दुष्यंत के 11 विभाग रखने और उन्हें मंत्री ना बनाए जाने के चलते बगावत शुरू हुई है. कहीं ऐसा तो नहीं कि जितनी तेजी से उभरकर आई जेजेपी का ग्राफ उसी गति से नीचे चला जाएगा. विरोध के सुर एमएलए से कहीं पूरे खेमें तक ना पहुंच जाएं ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

Intro:एक साल में तेजी से उभरकर हरियाणा की राजनीति में शामिल हुई जननायक जनता पार्टी में बगावत शुरू हो चुकी है। नारनौंद से जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम का अपनी ही पार्टी पर कहर बरसा है। गौतम ने दुष्यन्त चौताल पर गंभीर राजनीतिक आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। रामकुमार गौतम ने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा यह उनकी बनाई पार्टी है इसलिए पार्टी नहीं केवल पद छोड़ा है। वहीं पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो उन्हें पार्टी का आल इंडिया वाईस प्रेजिडेंट बना रखा था लेकिन पार्टी इंडिया स्तर की नहीं बल्कि यह तो यहीं की पार्टी है। दुष्यन्त के 11 विभाग रखने और उन्हें मंत्री ना बनाए जाने के चलते बगावत शुरू हुई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि जितनी तीव्रता से उभरकर आई जेजेपी का ग्राफ उसी गति से नीचे चला जाएगा। विरोध के सुर एक एमएलए से कहीं पूरे खेमें तक ना पहुंच जाए यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।

पार्टी नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि अब पार्टी में तो कानून ऐसा बना हुआ है, जिस दिन MLA का पद छोड़ा जाएगा उस दिन पार्टी भी छोड़ी जाएगी। दुष्यंत की पार्टी से MLA बनाया है, जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मिला है लेकिन दुष्यंत को चीफ मिनिस्टर भी मैंने बनाया है।

दुष्यन्त के डिप्टी सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि बृजेन्द्र से 9 हजार वोटों से हार हुई थी लोकसभा में ओर अब उसकी माँ को हराया है मेरे सहयोग से, चुनाव में हम 9 एमएलए ने बनाया है इसकी इतनी वोट किस काम की हैं।

राजनीतिक हत्या का आरोप लगाते हुए रामकुमार गौतम ने कहा कि जबरदस्त फ़ंडा है इनका, किसी जमाने मे ये हरियाणा में भी बने थे और राजस्थान में एक बड़े नेता को खा गए थे। उन्होंने कहा कि यह जाट बिरादरी में अपने से बड़ा नेता किसी को देखना ही नहीं चाहते।

रामकुमार गौतम ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने इनको कहा था कि आप हुड्डा के खिलाफ क्यों खड़े है जिसपर उन्हें जवाब मिला कि नहीं तो हुड्डा बन जाएगा। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जेजेपी से तो नहीं जीत रहे और अगर हुड्डा जीत जाता है तो हमे क्या तकलीफ है।

इन्होंने अभिमन्यु का पता कर लिया कि उसको कौन हरा सकता है तो पता चला कि रामकुमार गौतम हरा सकता है। इसलिए मेरी सत बोल देगी और में MLA बना दिया।

रणजीत चौटाला को लेकर गौतम ने कहा कि उनका अपना राजनीतिक कद है। चौधरी देवीलाल का बेटा है। पहले मंत्री रह चुका है। काबिल व पढ़ा लिखा है । रणजीत कोई इनके बनाने से थोड़े ही बना है।

रामकुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का दुख नहीं है लेकिन दुख इस बात का है कि किसी ने बताया यह गुरुग्राम के एम्बियन्स माल में मिलकर समझौता कर गए आपस मे। उस बात का दर्द है, क्यों इतने लोग मारे चुनाव से पहले कर लेते समझौता।।

जितने भी एमएलए है इन्होंने ही बनाया है डिप्टी चीफ मिनिस्टर या अपने आप ही बन गया। वो एमएलए तो बेचारे हर किसी के आगे घूम रहे है।

Body:दुष्यंत के बारे में कहा गया कि 36 बिरादरी का नेता बनकर हरियाणा में भविष्य का नेता बनेगा। लेकिन जो बाप दादा की सोच थी वही रही है। किसी की सोच को लेकर कोई क्या कर सकता है। ।

मंत्री ना बनाए जाने का दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मंत्री बनाते तो बड़ी उडारी भरते, अब क्या है, अब तो खेल खत्म, पैसा हजम। दुष्यन्त के 11 महकमे अपने पास रखने को लेकर कहा कि इतने विभाग एक अकेला लेकर बैठा है, इसके अलाबा और भी तो एमएलए है। लोगो को जख्म दिए है , सभी एमएलए दुखी है।

बाइट- रामकुमार गौतम, विधायक नारनौंद।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.