हिसारः जिले के एक गांव में 23 वर्षीय कुकर्म पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मामले में पीड़ित युवक को आरोपी पक्ष लगातार केस वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा था. जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है. वहीं परिजनों ने इसके पीछे हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो लोग शव को नहीं लेंगे.
इनके खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक कुकर्म पीड़ित 23 वर्षीय युवक पर आरोपी पक्ष दबाव बना रहा था. पीड़ित युवक को केस वापस लेने की भी धमकी दी गई. दबाव बनाने के कारण वो काफी दिनों से परेशान चल रहा था. पीड़ित की बहन के बयान पर पुलिस ने जोगेंद्र उर्फ मामन, प्रेम, बादशाह, सतीश, फूल सिंह सहित तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वहीं पीड़ित परिवार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गया है. पीड़ित परिवार ने मृतक युवक का शव लेने से भी इंकार कर दिया है. उन्होंने शव को लेने से इंकार करते हुए सिविल अस्पताल में धरना शुरू कर दिया है. पीड़ित परिवार ने कहा कि वो गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाएंगे. हालांकि पुलिस ने परिवार को एक आरोपित जोगेंद्र उर्फ मामन को हिरासत में लेने की बात कही है.
लगातार मिल रही थी धमकियां
पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर 2018 को बहला फुसलाकर एक युवक के साथ कुकर्म किया गया था. उस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित जोगेंद्र उर्फ मामन पर गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से पीड़ित और उसकी बहन को लगातार धमकी मिलने लगी. इसके कारण वो दोनों हिसार आकर रहने लगे थे. आरोप है कि दोनों को यहां भी धमकी मिली. आरोपियों ने उनका पीछा कर उनको मामला खत्म नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. बीच में उनसे मारपीट हुई तो पुलिस को शिकायत देकर मामला भी दर्ज करवाया गया था.
बहन गई हुई थी घर
दिवाली से पहले पीड़ित की बहन हिसार से अपने घर चली गई थी. उसके बाद दिवाली के दिन उसने पड़ोसी को अपने भाई से फोन पर बात करवाने के लिए कहा. पड़ोसियों ने उनको गेट नहीं खुले होने की बात कही. जब पड़ोसियों ने पीछे से घर के अंदर देखा को युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. उसी समय उसकी बहन हिसार पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः सोहना पुलिस की गिरफ्त में 3 शातिर चोर, मंदिर में किया था लाखों के सामान पर हाथ साफ
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इसके साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि कमरे का पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ था. वहां से कोई भी अंदर आ सकता है. कमरे के अंदर कागज के टुकड़े जले हुए मिले है और मृतक के पांव भी फर्श पर लगे हुए थे. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या करने के बाद शव को लटका दिया होगा. फिलहाल तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. परिवार के अड़ने पर डीएसपी अशोक कुमार भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. डीएसपी ने परिवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के छापे मारी करने की बात कही.
13 जनवरी को होनी थी गवाही
बता दें कि कुकर्म के मामले में ये केस गवाही पर पहुंच गया है. 13 जनवरी को मृतक की गवाही होनी थी. उससे पहले पीड़ित पर केस खत्म करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. वो गवाही से पहले किसी तरह केस खत्म करना चाहते थे, इसलिए धमकियां भी मिल रही थी.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत