ETV Bharat / state

हिसार में कुकर्म पीड़ित ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप - हिसार पुलिस न्यूज

कुकर्म पीड़ित 23 वर्षीय युवक पर आरोपी पक्ष दबाव बना रहा था. पीड़ित युवक को केस वापस लेने की भी धमकी दी गई. दबाव बनाने के कारण वो काफी दिनों से परेशान चल रहा था. पीड़ित की बहन के बयान पर पुलिस ने पांच नामजद समेत चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कुकर्म पीड़ित ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:30 AM IST

हिसारः जिले के एक गांव में 23 वर्षीय कुकर्म पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मामले में पीड़ित युवक को आरोपी पक्ष लगातार केस वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा था. जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है. वहीं परिजनों ने इसके पीछे हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो लोग शव को नहीं लेंगे.

इनके खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक कुकर्म पीड़ित 23 वर्षीय युवक पर आरोपी पक्ष दबाव बना रहा था. पीड़ित युवक को केस वापस लेने की भी धमकी दी गई. दबाव बनाने के कारण वो काफी दिनों से परेशान चल रहा था. पीड़ित की बहन के बयान पर पुलिस ने जोगेंद्र उर्फ मामन, प्रेम, बादशाह, सतीश, फूल सिंह सहित तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

हिसार में कुकर्म पीड़ित ने की आत्महत्या

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वहीं पीड़ित परिवार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गया है. पीड़ित परिवार ने मृतक युवक का शव लेने से भी इंकार कर दिया है. उन्होंने शव को लेने से इंकार करते हुए सिविल अस्पताल में धरना शुरू कर दिया है. पीड़ित परिवार ने कहा कि वो गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाएंगे. हालांकि पुलिस ने परिवार को एक आरोपित जोगेंद्र उर्फ मामन को हिरासत में लेने की बात कही है.

लगातार मिल रही थी धमकियां
पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर 2018 को बहला फुसलाकर एक युवक के साथ कुकर्म किया गया था. उस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित जोगेंद्र उर्फ मामन पर गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से पीड़ित और उसकी बहन को लगातार धमकी मिलने लगी. इसके कारण वो दोनों हिसार आकर रहने लगे थे. आरोप है कि दोनों को यहां भी धमकी मिली. आरोपियों ने उनका पीछा कर उनको मामला खत्म नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. बीच में उनसे मारपीट हुई तो पुलिस को शिकायत देकर मामला भी दर्ज करवाया गया था.

बहन गई हुई थी घर
दिवाली से पहले पीड़ित की बहन हिसार से अपने घर चली गई थी. उसके बाद दिवाली के दिन उसने पड़ोसी को अपने भाई से फोन पर बात करवाने के लिए कहा. पड़ोसियों ने उनको गेट नहीं खुले होने की बात कही. जब पड़ोसियों ने पीछे से घर के अंदर देखा को युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. उसी समय उसकी बहन हिसार पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः सोहना पुलिस की गिरफ्त में 3 शातिर चोर, मंदिर में किया था लाखों के सामान पर हाथ साफ

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इसके साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि कमरे का पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ था. वहां से कोई भी अंदर आ सकता है. कमरे के अंदर कागज के टुकड़े जले हुए मिले है और मृतक के पांव भी फर्श पर लगे हुए थे. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या करने के बाद शव को लटका दिया होगा. फिलहाल तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. परिवार के अड़ने पर डीएसपी अशोक कुमार भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. डीएसपी ने परिवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के छापे मारी करने की बात कही.

13 जनवरी को होनी थी गवाही
बता दें कि कुकर्म के मामले में ये केस गवाही पर पहुंच गया है. 13 जनवरी को मृतक की गवाही होनी थी. उससे पहले पीड़ित पर केस खत्म करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. वो गवाही से पहले किसी तरह केस खत्म करना चाहते थे, इसलिए धमकियां भी मिल रही थी.

ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

हिसारः जिले के एक गांव में 23 वर्षीय कुकर्म पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मामले में पीड़ित युवक को आरोपी पक्ष लगातार केस वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा था. जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है. वहीं परिजनों ने इसके पीछे हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो लोग शव को नहीं लेंगे.

इनके खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक कुकर्म पीड़ित 23 वर्षीय युवक पर आरोपी पक्ष दबाव बना रहा था. पीड़ित युवक को केस वापस लेने की भी धमकी दी गई. दबाव बनाने के कारण वो काफी दिनों से परेशान चल रहा था. पीड़ित की बहन के बयान पर पुलिस ने जोगेंद्र उर्फ मामन, प्रेम, बादशाह, सतीश, फूल सिंह सहित तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

हिसार में कुकर्म पीड़ित ने की आत्महत्या

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वहीं पीड़ित परिवार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गया है. पीड़ित परिवार ने मृतक युवक का शव लेने से भी इंकार कर दिया है. उन्होंने शव को लेने से इंकार करते हुए सिविल अस्पताल में धरना शुरू कर दिया है. पीड़ित परिवार ने कहा कि वो गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाएंगे. हालांकि पुलिस ने परिवार को एक आरोपित जोगेंद्र उर्फ मामन को हिरासत में लेने की बात कही है.

लगातार मिल रही थी धमकियां
पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर 2018 को बहला फुसलाकर एक युवक के साथ कुकर्म किया गया था. उस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित जोगेंद्र उर्फ मामन पर गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से पीड़ित और उसकी बहन को लगातार धमकी मिलने लगी. इसके कारण वो दोनों हिसार आकर रहने लगे थे. आरोप है कि दोनों को यहां भी धमकी मिली. आरोपियों ने उनका पीछा कर उनको मामला खत्म नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. बीच में उनसे मारपीट हुई तो पुलिस को शिकायत देकर मामला भी दर्ज करवाया गया था.

बहन गई हुई थी घर
दिवाली से पहले पीड़ित की बहन हिसार से अपने घर चली गई थी. उसके बाद दिवाली के दिन उसने पड़ोसी को अपने भाई से फोन पर बात करवाने के लिए कहा. पड़ोसियों ने उनको गेट नहीं खुले होने की बात कही. जब पड़ोसियों ने पीछे से घर के अंदर देखा को युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. उसी समय उसकी बहन हिसार पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः सोहना पुलिस की गिरफ्त में 3 शातिर चोर, मंदिर में किया था लाखों के सामान पर हाथ साफ

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इसके साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि कमरे का पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ था. वहां से कोई भी अंदर आ सकता है. कमरे के अंदर कागज के टुकड़े जले हुए मिले है और मृतक के पांव भी फर्श पर लगे हुए थे. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या करने के बाद शव को लटका दिया होगा. फिलहाल तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. परिवार के अड़ने पर डीएसपी अशोक कुमार भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. डीएसपी ने परिवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के छापे मारी करने की बात कही.

13 जनवरी को होनी थी गवाही
बता दें कि कुकर्म के मामले में ये केस गवाही पर पहुंच गया है. 13 जनवरी को मृतक की गवाही होनी थी. उससे पहले पीड़ित पर केस खत्म करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. वो गवाही से पहले किसी तरह केस खत्म करना चाहते थे, इसलिए धमकियां भी मिल रही थी.

ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

Intro:कुकर्म पीडि़त युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पांच पर मामला दर्ज

जनवरी माह में सुनवाई के दौरान अदालत में गवाही न देने पर बनाया जा रहा था दबाव

करीब 13 माह पूर्व एक नाबालिग युवक के साथ हुई कुकर्म की घटना के मामले में अदालत में गवाही न देने के लिए आरोपियों द्वारा बनाए गए दबाव से परेशान होकर युवक ने हिसार में एक किराये के मकान में आत्महत्या कर ली। मृतक 18 वर्षीय युवक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने सामान्य अस्पताल में करवाया लेकिन परिजनों ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव लेने से इंकार कर दिया है। सूचना मिलने पर पर डीएसपी अशोक कुमार, एचटीएम थाना प्रभारी जगजीत मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को शवगृह में रखवा दिया है।
इस बारे में पुलिस ने मृतक युवक की बहन की शिकायत पर कुकर्म के आरोपी युवक मामन व उसके साथियों प्रेम, बादशाह, सतीश, फूल सिंह व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 व 34 व एससी एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक युवक की बहन ने बताया वह एमएससी कर रही है और उसका भाई आईटीआई में डिप्लोमा और डिस्टेंस एजुकेशन से बीए कर रहा था। पिछले साल 23 सितंबर को गांव का एक युवक मामन उसके भाई को बहला फुसला कर खेतों में ले गया और वहा उसके साथ कुकर्म किया। जब पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया तो मामन और उसके परिजन उसके भाई को परेशान करने लगे। परेशानी के चलते वह अपने भाई को लेकर शहर आ गई और यहां पर किराये का कमरा लिया और यहीं रहने लगे। इसी दौरान पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया और तीन माह बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया।
मृतक युवक की बहन के अनुसार एक दिन वह कोचिंग सेंटर पर जा रही थी तो उक्त युवक और उसके चाचा ने उसका पीछा किया और उसको जान से मारने की धमकी दी तो पुलिस को शिकायत दे दी। कुकर्म के मामले में अगामी जनवरी माह में भाई की गवाही होनी थी लेकिन अब कुछ दिनों से उक्त युवक और उसके परिजन उसके भाई को अदालत में गवाही न देने का दबाव डाल रहे थे।
मृतक युवक की बहन ने बताया कि दीवाली के त्यौहार पर वह घर गई थी और भाई कमरे पर ही था। Body:रविवार को उसने मकान मालकिन के पास फोन किया तो उसने बताया कि वह रात को आठ बजे कमरे के अंदर गया था, उसके बाद अभी तक उसने दरवाजा नहीं खोला। यह सुनने के बाद वह परिजनों के साथ शहर पहुंची तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे वाले दरवाजे से अंदर गए तो पता चला कि उसके भाई का शव पंखे पर रस्सी के जरिए लटक रहा था। परिजनों ने बताया कि बार बार दबाव बनाने के कारण ही उसने आत्महत्या की है।
इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि कमरे का पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ था। वहां से कोई भी अंदर आ सकता है। कमरे के अंदर कागज के टुकड़े जले हुए मिले है और उसके भाई के पांव भी फर्श पर लगे हुए थे। उसे देख कर आशंका हो रही है कि किसी ने उसकी हत्या करने के बाद शव को लटका दिया होगा। नागरिक अस्पताल के शवगृह के बाहर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती शव नहीं उठाया जाएगा। 

बाइट - परिजन, मृतक।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.