हिसार: पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो गया है. हल्की से बारिश से प्रदेश के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी. अब अपने विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने जल निकासी व्यवस्था को चेक करने के लिए अपने क्षेत्र पहुंचे.
बता दें कि कमल गुप्त ने पार्टी पदाधिकारी, जिला महामंत्री सुजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, विधानसभा संयोजक रामचंद्र गुप्ता और प्रवीण पोपली के साथ नगर में जलनिकासी व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुचे. उन्होंने फव्वारा चौक, कैंप चौक, सब्जी मंडी चौक और शिव चौक महावीर कॉलोनी का दौरा किया.
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उपरोक्त स्थानों पर कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं पाई गई. महावीर कॉलोनी में जलभराव समस्या का निदान करने में संबंधित विभाग लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं रहने दी जाएगी. इसके लिए विभाग के अधिकारियों को कड़े आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: चावल खरीद में गड़बड़ी को लेकर दो राइस मिल मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले थोड़ी सी बरसात हुई थी, जिसके बाद जगह-जगह जलभराव हो गया था, लेकिन तीन घंटे के अंदर ही सारा बरसाती पानी निकल गया था. उन्होंने बताया कि पानी खड़ा न रहे इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. जनस्वाथ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विक्रमजीत माथूर ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी चौक से त्रिवेनी पार्क महावीर कॉलोनी तक लगभग 1500 मीटर लम्बाई तक आठ इंच पाइप डाली जाएगी.